Move to Jagran APP

Shamshera Trailer: खूंखार डकैत बने रणबीर कपूर डबल रोल में आएंगे नजर, निर्दयी दारोगा संजय दत्त से लड़नी होगी आजादी की जंग

Shamshera Trailer Out रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म शमशेरा को लेकर फैंस के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म के टीजर लॉन्च से ही इसे लेकर चर्चाएं जोरों पर है। अब 24 जून को फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है।

By Vaishali ChandraEdited By: Published: Fri, 24 Jun 2022 12:23 PM (IST)Updated: Fri, 24 Jun 2022 12:23 PM (IST)
Shamshera Trailer: खूंखार डकैत बने रणबीर कपूर डबल रोल में आएंगे नजर, निर्दयी दारोगा संजय दत्त से लड़नी होगी आजादी की जंग
Ranbir Kapoor intense look as Dacoit Shamshera will give you goose bump

नई दिल्ली, जेएनएन। (Shamshera Trailer Out) यशराज की अपकमिंग फिल्म शमशेरा को लेकर इन दिनों चर्चाएं जोरों पर हैं। हाल ही में रणबीर कपूर और संजय दत्त का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था, जिसने आते ही इंटरनेट पर सनसनी मचा दी थी। अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज जारी दिया गया है, जिसमें सजय दत्त एक निर्दयी दरोगा शुद्ध सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं, रणबीर अपने अब तक निभाए सभी कैरेक्टर्स से एकदम अलग शमशेरा के इंटेंस रोल में तहलका मचाते हुए दिख रहे हैं, लंबे बाल, दाढ़ी से ढका हुआ चेहरा, आंखों में गहराई लिए हुए रणबीर किसी आने वाले तूफान की ओर इशारा करते हुए दिख रहे हैं। ट्रेलर में एक और दिलचस्प बात से पर्दा उठाया गया है और वह यह है कि रणबीर फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे। ट्रेलर के एक सीन में एक्टर अपने पिता से बात करते हुए नजर आ रहे हैंं और दोनों का रोल रणबीर ने ही निभाया हैं। 

loksabha election banner

ट्रेलर की शुरूआत में रणबीर कपूर कबीले के खुशमिजाज नौजवान के रूप में नजर आते हैं। फिर वे एक खूंखार डकैत शमशेरा के रोल में दिखते हैं, जिसे देख अच्छे- अच्छों के पसीने छूट जाए। शमशेरा और उनके साथियों की लूटपाट से पूरा गांव परेशान होकर अंग्रेजी हुकूमत से मदद मांगता है, जिसके बाद एक बेहद ही क्रूर पुलिस वाला शुद्ध सिंह यानी संजय दत्त की एंट्री होती है। शुद्ध सिंह का कैरेक्टर ऐसा है जिसके अत्याचार देख लोगों की रूह तक कांप जाएं। जैसे ही शमशेरा और शुद्ध सिंह का आमना सामना होता ट्रेलर एक बेहद ही खतरनाक मोड़ ले लेता है और शमशेरा को उसके पिता की यादों में ले जाता है। ट्रेलर देख कर ऐसा लग रहा कि शमशेरा के पिता और शुद्ध सिंह के बीच कुछ तो हुआ था जिसने शमशेरा को अपने आदिवासी समुदाए के लिए आवाज उठाने और गुलामी न सहने की प्रेरणा दी है, जिस कारण उसने अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यहां देखें फिल्म का ट्रेलर,

View this post on Instagram

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

आदित्य चोपड़ा की प्रोडक्शन कंपनी यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान करण मल्होत्रा ने संभाली है। फिल्म में रणबीर कपूर और संजय दत्त के अलावा वाणी कपूर भी लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी 1871 पर आधारित है, जो कि डकैत जनजाति के ईर्द- गिर्द घूमती है। शमशेरा इस साल 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.