Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shehnaaz Gill Video: जब शहनाज गिल के सामने आया शेर, एक्ट्रेस के छूटे पसीने

    Shehnaaz Gill Lion Video शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। लगातार एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ अपनी फोटो और वीडियो साझा करती रहती है। इसी बीच उन्होंने अपना नया वीडियो शेयर किया है जिसमे उनका सामना शेर के बच्चे से होता है।

    By Aditi YadavEdited By: Updated: Mon, 21 Nov 2022 09:56 PM (IST)
    Hero Image
    Shehnaaz Gill Video, Shehnaaz Gill, lion cub

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Shehnaaz Gill Lion Video: एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों दुबई में है। शनिवार को एक्ट्रेस ने फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट में हिस्सा लिया था। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपनी फोटोज और वीडियो शेयर कर रही है । इसी बीच अब एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस के भी होश उड़ गए हैं ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेर को देख शहनाज गिल की निकली चीख  

    वीडियो में शहनाज को उनके कुछ साथी एक कमरे में लेकर जाते हैं। जहां पहले से ही शेर का बच्चा होता है। शहनाज डरते-डरते कमरे की ओर बढ़ती है और जैसे ही वह शेर के बच्चे को देखती हैं उनके पसीने छूट जाते हैं। इतना ही नही एक्ट्रेस वहां सा चीखते हुए भाग जाती है। शहनाज फिर हिम्मत करती हैं और अंदर जाती हैं। शहनाज पूछती है- वो पास तो नहीं आएगा। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- मैं डर गई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

    यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

    इस वीडियो पर एक्ट्रेस के फैंन मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- क्या आप तो खुद हमारी शेरनी हो इससे मत डरो। दूसरे ने लिखा- डरती तो शहनाज गिल किसी के बाप से भी नहीं है.. ये तो फिर शेर है। एक यूजर ने लिखा- डियर मत डारो वो भी तुम पर फिदा हो जाएगा, क्‍योंकि तुम इतनी प्‍यारी हो।

    अवॉर्ड शो में शहनाज गिल को आई थी सिद्धार्थ की याद

    शनिवार को हुए फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स अवॉर्ड्स में शहनाज गिल को राइजिंग स्टार ऑफ बॉलीवुड के अवॉर्ड से नवाजा गया था। इस अवॉर्ड लेते हुए शहनाज काफी खुश हुई, लेकिन एक पल के लिए अपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला को भी याद किया। एक्ट्रेस ने कहा- आपकी वजह से मैं आज हां तक पहुंची हूं। आपने मुझपर बहुत कुछ इन्वेस्ट किया। सिद्धार्थ शुक्ला ये अवॉर्ड आपके लिए है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shehnaaz Gill Fanpage 🦋 (@shehnaazgillfb)

    किसी का भाई, किसी की जान में आएंगी नजर

    शहनाज गिल अब जल्द शहनाज बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। एक्ट्रेस सलमान खान की फिल्म किसी का भाई, किसी की जान में नजर आएंगी। यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म होगी। 2023 की ईद पर रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- Sonam Kapoor Son Vayu Pic: सोनम कपूर ने दिखाई बेटे वायु की एक झलक, आलिया भट्ट ने किया ये कमेंट

    यह भी पढ़ें- Hanuman Vs Adipurush: हनुमान का टीजर देख लोगों ने आदिपुरुष को फिर किया ट्रोल, कहा- आदिपुरुष फिल्म नहीं है...