Move to Jagran APP

Do Patti: काजोल और कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करेगा ये टीवी एक्टर, 'महाभारत' में निभाया अहम किरदार

Kriti Sanon Upcoming Movies एक्ट्रेस कृति सेनन का नाम इन दिनों आने वाली फिल्म गणपत को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच कृति की अपकमिंग फिल्म दो पत्ती को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा काजोल भी दो पत्ती में नजर आएंगी। फिल्म में एक मशहूर टीवी एक्टर की एंट्री होगी आइए जानते हैं कि आखिर ये टीवी कलाकार कौन है।

By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraPublished: Tue, 03 Oct 2023 05:51 PM (IST)Updated: Tue, 03 Oct 2023 05:51 PM (IST)
कृति सेनन और काजोल की मूवी में होगा ये टीवी एक्टर (Instagram)

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Do Patti Movie: बी टाउन की शानदार एक्ट्रेस के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें कृति सेनन का नाम जरूर शामिल होगा। मौजूदा समय में कृति अपनी आने वाली फिल्म 'गणपत' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। तो वहीं दूसरी ओर कृति की अपकमिंग फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है।

आने वाले समय में 'आदिपुरुष' एक्ट्रेस कृति फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आएंगी, उनके साथ हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस काजोल भी लीड रोल में मौजूद रहेंगी। इस बीच 'दो पत्ती' में बतौर लीड एक्टर छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार शाहीर शेख का नाम भी फाइनल होता दिख रहा है।

शाहीर शेख कृति सेनन संग करेंगे फिल्म

लंबे समय से ये चर्चा चल रही थी कि कृति सेनन और काजोल किसी एक फिल्म में एक साथ दिखाई दे सकती हैं। इस बीच अब फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने लेटेस्ट अपडेट देकर इस दावे को मजबूत कर दिया है कि काजोल और कृति भविष्य में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

तरण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी है- कृति सेनन और काजोल फिल्म दो पत्ती में काम करती दिखेंगी। उनके साथ टीवी के मशहूर अभिनेता शाहीर शेख भी इस मूवी में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। ये पहला मौका होगा, जब शाहीर किसी बॉलीवुड फिल्म का हिस्सा बनेंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

हालांकि इससे पहले वह पौराशपुर वेब सीरीज में साइड रोल करते दिखाई दे चुके हैं। बता दें कि 'दो पत्ती' फिल्म का डायरेक्शन शशांक चतुर्वेदी करेंगे। जबकि फिल्म के लेखन और निर्माता की जिम्मेदारी कनिका ढिल्लों संभालेंगी।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'दो पत्ती'

निर्देशक शशांक चतुवर्दी की 'दो पत्ती' एक मिस्ट्री थ्रिलर मूवी होगी, जिसमें कृति सेनन, शाहीर शेख और काजोल एक साथ नजर आएंगे। शाहीर महाभारत टीवी सीरियल में अर्जुन के किरदार को अदा कर चुके हैं।

ऐसे में इस खबर के सामने आने के बाद शाहीर के फैंस खुशी में झूम रहे हैं और जल्द ही वे अपने पसंदीदा एक्टर को 'दो पत्ती' में देखना चाहते हैं। बता दें शाहीर की ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- Tiger 3: सलमान खान की 'टाइगर-3' का ये होगा हाइलाइट सीन, इतने मिनट का होगा शाह रुख खान का कैमियो?


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.