Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan Accident: अमेरिका में शूटिंग के दौरान घायल हुए शाह रुख खान, भारत लौटे

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Tue, 04 Jul 2023 10:52 PM (IST)

    Shah Rukh Khan Accident Latest News Updates हिंदी सिनेमा के किंग कहे जाने वाले अभिनेता शाह रुख खान के साथ एक बुरी दुर्घटना हो गई। यूएस में उन्हें शूटिंग के दौरान चोट लग गई है। उनकी सर्जरी भी हुई। एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म की विदेश में शूटिंग कर रहे थे। फिलहाल वह भारत वापसी कर चुके हैं। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    Shah Rukh Khan Injured during shooting at set in US Jawan Actor undergoes surgery. Photo-Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan Accident News: अभिनेता शाह रुख खान के अमेरिका में शूटिंग के दौरान चोटिल होने की खबरें हैं। हालांकि, चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। दरअसल, शाह रुख अमेरिका के लास एंजेलिस में किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि शूटिंग के सेट पर ही एक्शन के दौरान ही उन्हें चोट लगी और नाक से खून निकलने लगा। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले कर जाया गया, जहां खून रोकने के लिए डाक्टरों ने उनकी छोटी सी सर्जरी भी की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेट पर घायल हुए शाह रुख खान

    रिपोर्ट्स में बताया गया कि डाक्टरों ने उनकी टीम को से कहा, घबराने वाली कोई बात नहीं है, बस खून को रोकने लिए छोटी सी सर्जरी की गई है। सर्जरी के बाद शाह रुख भारत वापस लौट रहे हैं। 

    शाह रुख की चोट की खबर फैलते ही उनके प्रशंसकों के बीच चिंता की लहर दौड़ गई। उनके कई चाहने वालों ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से चिंता व्यक्त करते हुए उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। शाह रुख खान की टीम ने उनके चोटिल होने को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान खबर लिखे जाने तक जारी नहीं किया है।

    इससे पहले फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन भी घायल हुए थे। अब वह चोट से उबर चुके हैं तथा दोबारा काम शुरू कर दिया है। इस साल के शुरुआत में प्रदर्शित फिल्म पठान की जबरदस्त सफलता के बाद अब शाह रुख की निगाहें उनकी आगामी फिल्म जवान पर टिकी हैं। यह फिल्म सात सितंबर को प्रदर्शित होगी।

    जब हुई थी शाह रुख की 8 सर्जरी

    ऐसा पहली बार नहीं है कि शाह रुख खान को फिल्म के सेट पर चोट लगी हो। वह 'रईस' के दौरान भी घायल हो गए थे और उस वक्त भी उनकी सर्जरी हुई थी। यही नहीं, 'चेन्नई एक्सप्रेस' की शूटिंग के समय तो शाह रुख कई बार घायल हुए और कहा जाता है कि उस दौरान उनकी 8 सर्जरी हुई थी।

    कब रिलीज होगी शाह रुख की जवान?

    शाह रुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' को लेकर चर्चा में हैं। एटली द्वारा निर्देशित 'जवान' (Jawan) का ट्रेलर थिएटर्स में रिलीज होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो 'जवान' का ट्रेलर टॉम क्रूज स्टारर 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की रिलीज के वक्त होगा, जो 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में शाह रुख के साथ लीड रोल में नयनतारा भी हैं।

    आखिरी बार शाह रुख खान को 'पठान' में देखा गया था। इस फिल्म से एक्टर ने करीब चार साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया था। इसमें वह दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।