Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्री वेडिंग सेरेमनी में Shah Rukh Khan ने लगाया 'जय श्रीराम' का नारा, बताया कौन है अंबानी फैमिली की 'त्रिमूर्ति'

    जागनगर में Anant Ambani और Radhika Merchant के प्री वेडिंग की धूम मची है। पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी सितारों की प्रेजेंस से शाम सज रही। जहां पहले दिन पॉप सिंगर रिहाना की परफॉर्मेंस छाई रही वहीं दूसरे दिन ये शाम बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाह रुख खान ने अपने नाम की। उन्होंने अंबानी फैमिली के फंक्शन में अपनी बातों से चार चांद लगा दिया।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 03 Mar 2024 09:29 AM (IST)
    Hero Image
    अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग से शाह रुख खान

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) के प्री वेडिंग फंक्शन की धूम गुजरात के जामनगर में देखने को मिल रही है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, सितारों की प्रेजेंस से प्री वेडिंग की शाम सजी रही। पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी काफी धूम धड़ाका होते देखने को मिला। जहां अनंत-राधिका ने अपनी स्पीच से लोगों का दिल जीता, वहीं शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी कुछ ऐसा कहा, जिससे लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे दिन भी बरकरार रहा एंटरटेनमेंट

    प्री वेडिंग सेरेमनी में सलमान खान (Salman Khan), आमिर खान (Aamir Khan), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) सहित कई सितारों ने शिरकत की। यहां पॉप सिंगर रिहाना भी पहुंचीं, जिन्होंने गाला राउंड में अपने गानों से समां बांध दिया। वहीं, बॉलीवुड सिंगर्स में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने हिट सॉन्ग 'तेरा नई मैं लवर' पर परफॉर्मेंस दी।

    'जय श्रीराम' से शाह रुख ने शुरू की अपनी बात

    इस दौरान शाह रुख खान ने अंबानी फैमिली का खूबसूरत इंट्रोडक्शन दिया। उन्होंने 'जय श्रीराम' कहकर अपनी बात शुरू की। किंग खान ने कहा, ''आप सबने डांस परफॉर्मेंस देखी। भाइयों ने डांस किया, बहनों ने डांस किया...लेकिन यूनिटी की बात करें, तो वो प्रार्थना और आशीर्वाद के बिना आगे नहीं जा सकती। तो मैं आप सबको अंबानी फैमिकी की पावरपफ गर्ल्स से मिलवाता हूं, जो परिवार की त्रिमूर्ति हैं- सरस्वती, लक्ष्मी और पार्वती।''

    इसके बाद शाह रुख खान ने कोकिलाबेन अंबानी, पूर्णिमा दलाल और देव्यानी खिमजी का नाम लिया। किंग खान ने बताया कि ये तीनों लेडीज अंबानी फैमिली की पिलर हैं।

    आज होंगे ये कार्यक्रम

    प्री वेडिंग सेरेमनी का आज तीसरा और आखिरी दिन है। आज के दिन 'टस्कर ट्रेल्स' और 'हस्ताक्षर' हैं। 'टस्कर ट्रेल्स' आउटडोर कार्यक्रम होगा, जहां मेहमानों को जामनगर की सुंदरता दिखाई जाएगी। वहीं, दूसरा कार्यक्रम के लिए उन्हें इंडियन ड्रेस पहनाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Anant-Radhika Pre Wedding: आज जंगल सफारी करेंगे मेहमान, मेहमानों के लिए बेहद खास है दूसरे दिन का हर इंतजाम