Move to Jagran APP

Choreographer Saroj Khan को याद कर इमोशनल लुए शाहरुख खान और काजोल, लिखा ये मैसेज

सरोज खान का निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ है। उन्हें 17 जून से मुंबई के बांद्रा में स्थित गुरु नानक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Sat, 04 Jul 2020 08:45 AM (IST)Updated: Sat, 04 Jul 2020 08:45 AM (IST)
Choreographer Saroj Khan को याद कर इमोशनल लुए शाहरुख खान और काजोल, लिखा ये मैसेज

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बीते कफी वक्त से एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आ रही हैं। लगातार एक के बाद एक कलाकारों के निधन से ​इंडस्ट्री काफी सदमे में है। इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान और सुशां​त सिंह राजपूत के निधन के गम से अभी लोग उबर भी नहीं पाए थे कि इंडस्ट्री ने अपनी पहली कोरियोग्राफर सरोज खान को भी खो दिया। बीते दिन यानी शुक्रवार को हुए सरोज खान के निधन से सभी काफी गमगीन है। स्टार्स और फैंन सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें श्रद्धां​जलि दे रहे हैं। वहीं बॉलीवुड एक्टर  शाहरुख खान ने भी सरोज खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी।

loksabha election banner

शाहरुख खान ने मास्टर जी यानी सरोज खान को याद करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'फिल्म उद्योग में मेरी पहला वास्तविक गुरू। जिन्होंने मुझे घंटों तक सिखाया कि फिल्म डांस के लिए मैं 'डिप' कैसे करें। सबसे अधिक देखभाल, प्यार और प्रेरणादायक व्यक्ति​यों से मैं मिला हूं वह उनमें से एक हैं।  सरोज जी आपकी याद आएगी। अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे। मुझे देखभाल करने के लिए धन्यवाद।'

 

View this post on Instagram

RIP to the most talented coolest choreographer ever! She taught me sooooo much that I always used everywhere in so many other ways. When she danced it was like watching a whole book ! Everything that she wanted to say was there so clearly on her face and in her body language . Even later when she grew older whenever we met I could see that mischief and affection and sheer love for her work. Love u Sarojji and be at peace knowing that u are loved and will always be remembered ❤️

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

वहीं काजोल ने भी सरोज खान को याद कर एक इमोशल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'सबसे प्रतिभाशाली कोरियोग्राफर के लिए ​RIP! उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया जो मैंने हमेशा हर जगह इतने सारे तरीकों से इस्तेमाल किया। जब उन्होंने डांस किया तो यह पूरी किताब देखने जैसा था! वह जो कुछ भी कहना चाहती थी, वह जो भी कुछ कहना चाहती थीं उसके चेहरे पर और उसकी बॉडी लैग्वेज से साफ पता चलता था। उम्र के उस पड़ाव में भी उनकी शरारत और स्नेह को साफ देखा जा सकता था और वहीं उसके काम के लिए प्यार करता था। लव यू सरोर जी और आपकी आत्मा को शांति मिले। आपके प्यार को हमेशा याद रखा जाएगा।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.