Move to Jagran APP

Happy Birthday SRK: इन 10 बातों में छिपा है शाह रुख़ की कामयाबी का फॉर्मूला, 5 अनदेखी तस्वीरों संग जानिए

अपने डर को कभी ऐसे बक्से में मत बदलने दो, जिसमें आप बंद हो जाओ। उन्हें खुला छोड़ दो, महसूस करो और उसे अपनी सामर्थ्य अनुसार सबसे बड़े साहस में बदल दो।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 01 Nov 2018 06:19 PM (IST)Updated: Fri, 02 Nov 2018 04:32 PM (IST)
Happy Birthday SRK: इन 10 बातों में छिपा है शाह रुख़ की कामयाबी का फॉर्मूला, 5 अनदेखी तस्वीरों संग जानिए
Happy Birthday SRK: इन 10 बातों में छिपा है शाह रुख़ की कामयाबी का फॉर्मूला, 5 अनदेखी तस्वीरों संग जानिए

मुंबई। 2 नवंबर को शाह रुख़ ख़ान उम्र का 53वां पड़ाव छू रहे हैं। शाह रुख़ ख़ान के एक्टिंग स्किल्स पर भले ही बहस हो सकती हो, मगर इस बात में कोई शक़ नहीं कि उनकी ज़िंदगी किसी मिसाल से कम नहीं है। उनकी फ़ैन फॉलोइंग, उनकी कामयाबी किसी भी बहस से परे है।

loksabha election banner

शाह रुख़ उन लोगों के लिए जीती-जागती मिसाल हैं, जो आंखों में बेशुमार सपने लिए मुंबई जैसे महानगरों का रुख़ करते हैं और ख़ुद के दम पर अपनी जगह बनाना चाहते हैं। शाह रुख़ को पर्दे पर आपने विभिन्न तरह के किरदार निभाते देखा होगा। उनके डायलॉग्स सुने होंगे। आप उनसे प्रभावित भी होते होंगे, मगर वो डायलॉग शाह रुख़ के नहीं होते। उन्हें कोई और लिखता है। शाह रुख़ सिर्फ़ बोलते हैं, जिन पर आप तालियां बजाते हैं।

यहां हम आपके लिए शाह रुख़ के ऐसे 10 डायलॉग लेकर आये हैं, जो आपको किसी फ़िल्म में सुनायी नहीं देंगे। ये डायलॉग किंग ख़ान की पर्दे के इस पार की ज़िंदगी से जुड़े हैं, जिन्हें उन्होंने कभी ना कभी किसी ना किसी इंटरव्यू या कार्यक्रम में कहा है। इन डायलॉग्स में ज़िंदगी का फलसफ़ा छिपा है। ये बातें बताती हैं कि बुलंदी पर पहुंचना कमाल नहीं होता, वहां ठहरना कमाल होता है।

1. ''भ्रमित होना ठीक है। भ्रम से ही संसार में स्पष्टता के सारे रास्ते खुलते हैं।''

Its ok to be confused. Confusion is the route to all the clarity in the world.

2. ''मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि ये है कि मैं सिर्फ़ अपनी मौजूदगी से लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला सकता हूं।''

My biggest achievement is that I can make a lot of people smile just by my presence.

3. ''मैं अपने फैंस के साथ अच्छी तरह पेश आता हूं और उनमें यक़ीन करता हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे रोज़गार दिया है।''

The reason that I am good to fans and I believe in them is because I am employed by them.

4. ''सामान्य होने जैसा दुनिया में कुछ नहीं है। सामान्य होना प्राणहीनों की दुनिया है।''

There is no such thing as normal. Normal is just another world for lifeless.

5. ''आप लोगों से जबरन प्यार नहीं करवा सकते।''

You can not force people to love you.

6. ''रिश्ते प्यार को मार डालते हैं। रिश्ते नियमों में बंधे होते हैं। और नियमों की ग़लत व्याख्या हो सकती है।''

Relationships kill love. Relationships have rules. And rules are misinterpreted.

7. ''अगर आप ये सोचकर डरते रहते हैं कि सब कुछ ग़लत होगा तो ग़लत ही होगा।''

If you live by fears, everything that could go wrong will go wrong.

8. ''दिमाग़ रचनाशीलता का बीज है लेकिन दिल मिट्टी है। खुले दिल के बिना वो बीज बढ़ नहीं सकता।''

The mind is the seed of creativity but the heart is the soil. That seed can not grow without and open heart.

9. ''मैंने कभी लक्ष्य निर्धारित नहीं किये लेकिन मैंने एक भी ऐसी चीज़ नहीं की, जिसे सर्वश्रेष्ठ देने के लिए मैं प्रतिबद्ध नहीं था।''

I have never set goals but I have truly never done a single thing that I was not determine to do the best.

10. ''अपने डर को कभी ऐसे बक्से में मत बदलने दो, जिसमें आप बंद हो जाओ। उन्हें खुला छोड़ दो, महसूस करो और उसे अपनी सामर्थ्य अनुसार सबसे बड़े साहस में बदल दो।''

Don’t let your fears become boxes that enclose you. Open them out , feel them and turn them in to the greatest courage you are capable of. 

शाह रुख़ की फ़िल्म ज़ीरो 21 दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है। इस फ़िल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। कटरीना कैफ़ और अनुष्का शर्मा फ़ीमेल लीड रोल्स में हैं। बर्थडे से एक दिन पहले एक नवंबर को शाह रुख़ ने फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक पोस्टर जारी किये हैं। ज़ीरो में शाह रुख़ मेरठ के एक नाटे युवक बउआ सिंह के किरदार में हैं, जो बड़ी-बड़ी बातें करता है। 

अपने जन्म दिन पर शाह रुख़ मन्नत के बाहर जमा हुए सैकड़ों फैंस से रू-ब-रू हुए तो उन्होंने इस प्यार को जिस अंदाज़ में बयां किया वो भी अपने आप में एक सीख है। शाह रुख़ ने ट्विटर पर लिखा-

मैं मानता हूं कि स्वामित्व की भावना आपको छोटा बना देती है। मैं मानता हूं कि मैं दुनिया का सबसे ख़ुशक़िस्मत शख़्स हूं, क्योंकि मेरा जन्म दिन भी मेरा नहीं रहा। अब ये उन ख़ूबसूरत लोगों का हो गया है, जो मुझे और मेरे परिवार को प्यार करते हैं। ईश्वर तेरा शुक्रिया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.