Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sara Ali Khan Video: मुंबई के ट्रैफिक से बचने के लिए सारा ने पकड़ी लोकल ट्रेन, ठसाठस भीड़ के बीच हुआ ये हाल

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Fri, 09 Dec 2022 10:48 PM (IST)

    Sara Ali Khan Travels In Local Train And Rickshaw सारा अली खान अक्सर फैंस के लिए अपना मस्तीभरा वीडियो शेयर करती हैं लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने ऐसा वीडियो शेयर कर दिया है जिसमें वह लोकल ट्रेल और रिक्शा के धक्के खाते हुए नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    Sara Ali Khan Travels In Local Train And Rickshaw, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sara Ali Khan Travels In Local Train And Rickshaw: एक्ट्रेस सारा अली खान अपने फैंस के लिए अक्सर मजेदार वीडियो बनाती रहती हैं। इनमें ज्यादातर वीडियो उनके एक्जॉटिक ट्रिप के होते हैं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने जो वीडियो बनाया है उसे देखकर बेहाल मुंबई का हाल साफ समझा जा सकता है क्योंकि सारा अपनी लग्जरी कार छोड़ लोकल ट्रेन के धक्के खाने निकल पड़ी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकल ट्रेन के सारा ने खाए धक्के

    दरअसल, सारा अली खान को शूट के लिए पहुंचना था, लेकिन मुंबई के लंबे और थकाऊ ट्रैफिक को देखकर उनकी हिम्मत जवाब दे गई, जिसके बाद दिमाग लगाते हुए एक्ट्रेस ने अपनी टीम के साथ मुंबई की लोकल ट्रेन पकड़ी और अपनी मंजिल के लिए रवाना हो गईं। वीडियो में देखा जा सकता है, पूरी ट्रेन ठसाठस भीड़ से भरी हुई है, लेकिन परेशान होने की बजाए सारा काफी एंजॉय कर रही हैं। लोकल ट्रेन के बाद सारा ने ऑटो रिक्शा की सवारी का भी लुत्फ लिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

    मुंबई के ट्रैफिक से परेशान हुईं सारा

    वीडियो में सारा अली खान ने लोकल ट्रेन ने सफर करने की वजह मुंबई के ट्रैफिक को बताते हुए कहा कि वे आज लोकल ट्रेन से इसलिए सफर कर रही हैं क्योंकि मुंबई का ट्रैफिक बहुत ज्यादा था। इसलिए उन्होंने ट्रेन से धक्के खाने का फैसला किया। एक्ट्रेस ने अपने मेकअप आर्टिस्ट, हेयर आर्टिस्ट समेत बाकी पूरी टीम से भी मिलवाया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

    सारा की आने वाली फिल्में

    वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही आदित्य धर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' में अभिनेता विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं। ये फिल्म महाभारत के योद्धा अश्वत्थामा पर आधारित होगी। इस फिल्म के जरिए दोनों एक दूसरे के साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करने वाले हैं। इसके अलावा वह आजकल 'गैसलाइट' की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। आखिरी बार सारा फिल्म अतरंगी रे में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष लीड रोल में थे। फिल्म के गाने हाय चकाचक के लिए एक्ट्रेस ने खूब तारीफ बटोरी थी।