Move to Jagran APP

Baiju Bawra Movie: संजय लीला भंसाली की फिल्‍म बैजू बावरा में होगा यह बॉलीवुड कपल, दीवाली पर रिलीज होगी फिल्‍म

Sanjay Leela Bhansali Film Baiju Bawra संजय लीला भंसाली ने अपनी अगली फिल्‍म की घोषणा कर दी है।

By Rizwan MohammadEdited By: Published: Sun, 27 Oct 2019 01:26 PM (IST)Updated: Sun, 27 Oct 2019 01:27 PM (IST)
Baiju Bawra Movie: संजय लीला भंसाली की फिल्‍म बैजू बावरा में होगा यह बॉलीवुड कपल, दीवाली पर रिलीज होगी फिल्‍म

नई दिल्‍ली, जेएनएन। Sanjay Leela Bhansali Film Baiju Bawra: संजय लीला भंसाली ने अपनी अगली फिल्‍म की घोषणा कर दी है। वह गंगूबाई कठियावाड़ी के बाद फिल्‍म बैजू बावरा बनाने जा रहे हैं। यह फिल्‍म 2020 में रिलीज होने की बात कही जा रही है। फिल्‍म में बॉलीवुड की दिग्‍गज जोड़ी को लीड रोल निभाती नजर आने वाली है।

loksabha election banner

मशहूर फिल्‍म निर्देशक संजय लीला भंसाली इन दिनों चर्चा में हैं। वह आलिया भट्ट को लेकर फिल्‍म गंगूगाई कठियावाड़ी बना रहे हैं। अब उन्‍होंने अनाउंस किया है कि वह बैजू बावरा नाम की फिल्‍म बनाने जा रहे हैं। इसे गंगूबाई के बाद रिलीज किया जाएगा। अभी फिल्‍म की स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है।

ऑफिशियली एक पोस्‍टर के जरिए बताया गया है कि फिल्‍म गंगूबाई कठियावाड़ी की रिलीज के बाद म्‍यूजिकल सागा फिल्‍म बैजू बावरा बनाएंगे। इसे एक मशहूर म्‍यूजिशियन की रिवेंज स्‍टोरी बताया गया है। संजय लीला भंसाली की यह सबसे महत्‍वपूर्ण फिल्‍म बताई जा रही है। इसे दीवाली के मौके पर 2021 में रिलीज किया जाएगा।

संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा फिल्‍म में बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी रनबीर सिंह और दीपिका पादुकोण को लिए जाने की चर्चा है। माना जा रहा है कि यह दोनों स्‍टार ही फिल्‍म में लीड रोल में दिखने वाले हैं। इन दोनों स्‍टार को लेकर संजय लीला भंसाली ने रामलीला, पदमावत समेत कई सारी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं।

View this post on Instagram

On this auspicious day, we are delighted to make your Diwali happier by announcing our next endeavour♥️🙏🏻 #SanjayLeelaBhansali #BaijuBawra #HappyDiwali

A post shared by Bhansali Productions (@bhansaliproductions) on

बैजू बावरा 15वीं सदी के मशहूर संगीतकार थे। उन्‍हें ध्रुपद गायकी के लिए सबसे ज्‍यादा याद किया जाता है। 1952 में बैजू बावरा नाम से पहले भी फिल्‍म रिलीज हो चुकी है। फिल्‍म को विजय भट्ट नेनिर्देशित किया था और इसके म्‍यूजिक निर्देशक नौशाद थे। फिल्‍म में मीना कुमारी और भारत भूषण ने मुख्‍य भूमिकाएं निभाई थीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.