Move to Jagran APP

'भारत' को लेकर Salman Khan का डर, 'अली साहब हमारे बहनोई का घर ना बिकवा दें'!

Salman Khan promotes Bharat भारत को सलमान ख़ान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया है जबकि अली अब्बास ज़फ़र निर्देशक हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 22 May 2019 03:34 PM (IST)Updated: Mon, 27 May 2019 12:26 PM (IST)
'भारत' को लेकर Salman Khan का डर, 'अली साहब हमारे बहनोई का घर ना बिकवा दें'!
'भारत' को लेकर Salman Khan का डर, 'अली साहब हमारे बहनोई का घर ना बिकवा दें'!

मुंबई। Salman Khan promotes Bharat दो साल पहले ईद पर रिलीज़ हुई Tubelight से सलमान ख़ान को अब भी झटका लगता है। इसीलिए सलमान यह बात साफ़ कर देना चाहते हैं कि 'भारत' ट्यूबलाइट की तरह इमोशनल फ़िल्म नहीं है, बल्कि इसमें एंटरटेनमेंट की तगड़ी डोज़ है।

loksabha election banner

'भारत' 5 जून को ईद पर रिलीज़ हो रही है। ईद वो तारीख़ है, जिस पर सलमान को अविजित समझा जाता रहा था, मगर ट्यूबलाइट की असफलता ने उन्हें हिलाकर रख दिया था। हाल ही में फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सलमान इसको लेकर सतर्क नज़र आये। भारत को सलमान ख़ान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अली अब्बास ज़फ़र निर्देशक हैं। बातचीत के दौरान अतुल बता रहे थे कि भारत एक इमोशनल फ़िल्म है। इमोशनल शब्द सुनते ही सलमान ने सुधार करते हुए कहा- ''ये ग़लत जा रहे हैं। एक इमोशन भरी पिक्चर (ट्यूबलाइट) आयी थी ईद पर। तो इसमें (भारत) बहुत ज़्यादा एंटरटेनमेंट है। उसे मद्देनज़र रखते हुए हमने बहुत एंटरटेनमेंट डाला है। इमोशन कम है, लेकिन प्लॉट बड़ा स्ट्रांग है।''

भारत कोरियन फ़िल्म ओडे टू माय फादर का आधिकारिक रीमेक है। मगर, फ़िल्म को भारतीय दर्शकों की पसंद के अनुसार काफ़ी बदला गया है। इस बारे में सलमान ने कहा- ''जब हमने वो फ़िल्म देखी थी। हमें उस फ़िल्म का प्लॉट बहुत अच्छा लगा और वही हमने लिया है। बाक़ी का हमने बदल दिया है। सब कुछ बदल दिया है। उस पिक्चर में इमोशन ज़्यादा था, ह्यूमर कम था। हमने फुल ऑन एंटरटेनमेंट डाल दिया है। हंसी भी आएगी, आंसू भी आएंगे।''

भारत की कहानी कई दशकों का सफ़र तय करती है। इसीलिए फ़िल्म में सलमान का किरदार भारत उम्र के अलग-अलग पड़ावों पर नज़र आएगा। नौजवान से लेकर बुजुर्ग तक का गेटअप सलमान ने स्पोर्ट किया है। भारत से सलमान को ख़ुद भी काफ़ी अपेक्षाएं हैं, हालांकि एक डर भी है, जिसे सलमान ने मज़ाक में ज़ाहिर किया। सलमान ने कहा- ''फ़िल्म जब रिलीज़ होगी तो ऑडिएंस का रिस्पांस पता चलेगा। बस यही है कि अली साहब (अली अब्बास ज़फ़र) कहीं हमारे बहनोई का घर ना बिकवा दें।'' 

2017 में Tubelight 23 जून को रिलीज़ हुई थी और लगभग 121 करोड़ का कलेक्शन करके औसत रही थी। वहीं, 2018 में ईद के मौक़े पर 15 जून को रिलीज़ हुई 'रेस 3' को भी काफ़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। यह फ़िल्म भी 170 करोड़ के आसपास कलेक्शन करके औसत रही थी। इससे पहले ईद पर रिलीज़ सलमान की फ़िल्मों ने उन्हें निराश नहीं किया था। 'भारत' में सलमान के साथ कटरीना कैफ़ फ़ीमेल लीड रोल में हैं। सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ अहम किरदारों में दिखायी देंगे। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.