Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman khan Birthday: अपनी इन एक्स-गर्लफ्रेंड्स के लकी चार्म रह चुके हैं सलमान खान, इनमें से दो बनीं सुपरस्टार

    Salman khan Birthday सलमान खान की गिनती देश को उन चंद सुपरस्टार्स में होती है जो किसी भी फिल्म को हिट कराने का माद्दा रखते हैं। फिल्म ही क्या सलमान खान की लाइफ में आने वाली उनकी गर्लफ्रेंड्स की भी किस्मत चमक जाती है।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Mon, 26 Dec 2022 04:10 PM (IST)
    Hero Image
    Salman Khan Birthday: Salman Khan has been the lucky charm of his ex girlfriends

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'किसी के भाई, किसी की जान' यानी सलमान खान 25 दिसंबर को अपना 57 वां बर्थडे मना रहे हैं। 'बीवी हो तो ऐसी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सलमान खान करोड़ों दिलों की धड़कन हैं। दुनियाभर में उनकी पॉपुलैरिटी इतनी है कि लोग इनके लिए जान देने को भी तैयार रहते हैं। हालांकि भाईजान इतने सालों में एक सवाल से परेशान रहे कि 'आप शादी कब कर रहे हैं'।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैप्पी बर्थडे सलमान खान

    जहां शाह रुख खान, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे दूसरे सुपरस्टार घर बसाकर दो-दो तीन-तीन बच्चों के पिता बन चुके हैं वहां भाईजान के पास इस सवाल का जवाब आज भी नहीं कि वो शादी कब करेंगे... भाई कुंवारे जरूर हैं पर सिंगल कभी नहीं रहे। उनकी जिंदगी हमेशा खूबसूरत एक्ट्रेसेस के नाम के साथ गुलजार रही है। बात चाहे संगीता बिजलानी की हो या फिर पूजा हेगड़े की, सलमान खान हमेशा ही अपने अफेयर की खबरों से सुर्खियां बटोरते हैं।

    संगीता बिजलानी संग करने वाले थे शादी

    सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि सलमान की जिंदगी में लड़कियां तो बहुत आईं पर बात आगे नहीं बढ़ी। ये सच भी है सलमान खान की जिंदगी में लड़कियां आईं और उन्हें अपने करियर में इसका फायदा भी मिला। बात अगर संगीता बिजलानी की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 26 मई 1994 में शादी करने वाले थे। फिर कुछ हुआ और फिर ये अलग हो गए। इस दौरान संगीता को काफी ऐड और कुछ फिल्मों में देखा गया था।

    ऐश्वर्या राय हुईं हिट

    भाईजान की आंखें साल 1999 में 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर ऐश्वर्या राय से चार हुईं। दोनों के इश्क के चर्चे आम हो गए। ऐश्वर्या को ताल, मोहब्तें समेत कई फिल्में मिल गई। इसी दौरान इन दोनों के बीच कुछ खटपट हो गई। कहा गया कि सलमान खान काफी पजेसिव थे ऐश को लेकर और इनके बीच फिर कुछ ठीक नहीं हो पाया।

    कटरीना कैफ के करियर ने भी भरी उड़ान

    इसके बाद सलमान खान के इश्क के चर्चे कटरीना कैफ के साथ रहे। साल 2005 में इन दोनों की मुलाकात 'मैंने प्यार क्यों किया' के सेट पर हुई। सलमान कटरीना को लेकर काफी सीरियस थे और उनकी बर्थडे पार्टी में शाह रुख से भी भिड़ गए। सलमान खान के जिंदगी में आने के बाद कटरीना के करियर ने भी उड़ान भरी। उन्हें 'वेलकम', 'नमस्ते लंदन', 'सिंग इस किंग' जैसे सुपरहिट फिल्में मिली। साल 2014 में खबर आई कि दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं। हालांकि बावजूद इसके सलमान खान अपनी फिल्मों में कटरीना कैफ को लीड रोल देते हैं।

    पूजा हेगड़े संग जुड़ रहा नाम

    कटरीना के बाद सलमान की जिंदगी में आई यूलिया वंतूर, उन्हें भी भाईजान ने बतौर सिंगर बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में इंट्रोड्यूस किया। फिर आई जैकलीन फर्नांडिज, इन्हें सलमान खान ने अपनी फिल्म किक में लीड एक्ट्रेस लिया। अब दबंग खान का नाम जुड़ रहा है पूजा हेगड़े के साथ। ऋतिक रोशन के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो में नजर आ चुकी पूजा के पास बॉलीवुड के काफी सारे प्रोजेक्ट्स हैं।

    ये भी पढ़ें

     

    Bigg Boss 16 Nomination: Shocking! बिग बॉस का खतरनाक नॉमिनेशन, एक-दो नहीं बल्कि 8 कंटेस्टेंट होंगे घर से बेघर?

    Tunisha Sharma Death: 'लव जिहाद' के एंगल से भी जांच कर रही है पुलिस, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा