Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ख़ान ने मनाया अपने डायरेक्टर का बर्थडे, बहन संग कटरीना तो ये स्टार्स भी पहुंचे

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Sat, 19 Jan 2019 07:21 AM (IST)

    सलमान ख़ान यारों एक यार हैं और एक बार फिर वो इस वजह से चर्चा में हैं! अली अब्बास ज़फर के बर्थडे पार्टी के दौरान भी वो उसी मूड में नज़र आये, जिसके लिए जाने जाते हैं।

    सलमान ख़ान ने मनाया अपने डायरेक्टर का बर्थडे, बहन संग कटरीना तो ये स्टार्स भी पहुंचे

    मुंबई। सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म ‘भारत’ के लिए चर्चा में हैं। भारत के डायरेक्टर हैं अली अब्बास ज़फर। बीती रात मुंबई के एक चर्चित रेस्तरां में सलमान ख़ान समेत कुछ चुनिंदा स्टार्स अली अब्बास ज़फर का जन्मदिन मनाने पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अली अब्बास ज़फर एक जाने-माने लेखक-निर्देशक हैं और उन्होंने सलमान के साथ भारत से पहले ‘टाइगर ज़िन्दा है’ और ‘सुल्तान’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में दे चुके हैं। ज़ाहिर है उनका बर्थडे पार्टी हो तो सलमान ख़ान तो पहुंचेगे ही और सलमान पूरे टशन में पहुंचे भी। आप देख सकते हैं इस तस्वीर में सलमान काफी कॉन्फिडेंट और कूल भी लग रहे हैं और उनकी आंखों की चमक बता रही है कि ये मौका उनके लिए कितना ख़ास है! 

    यह भी पढ़ें: करण जौहर के घर हुई पार्टी, मलाइका अरोड़ा गर्ल्स गैंग के साथ पहुंचे अर्जुन कपूर, देखें तस्वीरें

    सलमान के साथ कटरीना कैफ़ भी अपनी बहन इज़ाबेल कैफ के साथ पहुंची। इज़ाबेल भी जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं। सुनील ग्रोवर भी सलमान-कटरीना की फ़िल्म भारत का हिस्सा हैं और वो भी इस मौके पर कुछ इस अंदाज़ में कटरीना कैफ़ के साथ कैमरे में कैद हुए। सुनील ग्रोवर ने हाल के वर्षों में अपनी एक मजबूत पहचान बना ली है। 

    अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी इस दौरान मौजूद रहीं और आप देख सकते हैं इस ब्लैक ड्रेस में वो बेहद चार्मिंग लग रही हैं! भूमि जल्द ही सोनचिरय्या फ़िल्म में दिखेंगी।

    दिशा पटानी भी अली अब्बास ज़फर का बर्थडे पार्टी मनाने पहुंची। दिशा इस दौरान कुछ इस अंदाज़ में दिखीं। इस दौरान दिशा के साथ टाइगर श्रॉफ तो नहीं लेकिन टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ ज़रूर नज़र आये।

    अभिनेत्री तब्बू भी इस मौके पर नज़र आईं। इस ब्लैक आउटफिट में तब्बू बेहद स्टाइलिश लग रही हैं और उनकी स्माइल तो जैसे लाखों में एक है।

    सलमान ख़ान यारों के यार हैं। अली अब्बास ज़फर के बर्थडे पार्टी के दौरान भी वो उसी मूड में नज़र आये, जिसके लिए जाने जाते हैं। संयोग से इसी दिन उनकी फ़िल्म भारत के टीज़र की पहली झलक भी आई है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। फ़िल्म इसी साल ईद पर रिलीज़ होगी। 

    यह भी पढ़ें: कटरीना कैफ़ समेत इन 7 हीरोइनों ने मिलकर मनाया सिद्धार्थ मल्होत्रा का बर्थडे, करण जौहर भी पहुंचे, देखें तस्वीरें