Saeed Jaffrey की बेटी निकली सिनेमा की बड़ी सुपरस्टार, बॉलीवुड छोड़ हॉलीवुड में जमाई धाक
Saeed Jaffrey Daughter वेटरन एक्टर रहे सईद जाफरी हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेताओं में से एक थे। अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने कई शानदार मूवीज के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सईद की एक बेटी भी है जो हॉलीवुड में पिता का नाम रोशन कर रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेताओं के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें सईद जाफरी का नाम जरूर शामिल होगा। लीड एक्टर न सही, लेकिन सपोर्टिंग रोल निभाकर उन्होंने कई मूवीज के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोंरजन किया था। बेशक आज वह हम सब के बीच नहीं हैं, लेकिन उनके नाम की चर्चा खूब होती है।
जिसकी एक बड़ी वजह उनकी बेटी सकीना जाफरी हैं। सकीना एक मशहूर एक्ट्रेस हैं, लेकिन उन्होंने अपने पिता का नाम बॉलीवुड नहीं, बल्कि हॉलीवुड में रोशन किया है। आइए सकीना के बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
सईद जाफरी की सुपरस्टार बेटी
दरअसल सईद जाफरी भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता थे। लेकिन उन्होंने बतौर एक्टर हिंदी सिनेमा में कई दशकों तक काम किया। सईद की पहली शादी 1958 में मधुर जाफरी संग हुई थी, जोकि इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं। सईद और मधुर की शादी 8 साल तक चली है। इस शादी से उनकी एक बेटी भी हुई, जिसका नाम सकीना जाफरी है।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
सईद से तलाक के बाद मधुर ने अमेरिका के वायलन वादक सैनफोर्ड एलन संग दूसरी शादी रचाई और वह बेटी सकीना को लेकर हमेशा-हमेशा के लिए विदेश शिफ्ट हो गईं। इस तरह से सकीना जाफरी ने बॉलीवुड की बयाज हॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस अपने करियर का आगाज किया और आज वह वहां की मशहूर अदाकाराओं में शुमार है।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
अपने एक्टिंग करियर में 150 से ज्यादा मूवीज करने वाले सईद जाफरी के नाम को अभिनय के क्षेत्र में सकीना ने काफी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। हैरान करने वाली बात ये है कि सकीना अपने स्पेट फादर को ही अपना असली पिता मानती हैं, क्योंकि उनका मानना है कि वह जब छोटी थीं, तब उनके पिता सईद को मां को तलाक नहीं देना था।
सकीना जाफरी की मूवीज-सीरीज
63 वर्षीय सकीना जाफरी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1988 में द परफेक्ट मर्डर फिल्म से कर दी थी। इस तरह से वह पिछले 3 दशक से ज्यादा समय से हॉलीवुड में एक्टिव हैं। उनकी पॉपुलर मूवीज और सीरीज के नाम इस प्रकार हैं-
-
डे लाइट
-
रेवोलेशन नंबर-9
-
राइजिंग हेलेन
-
वॉकिंग ड्रीम्स
-
बी होल्ड माय हार्ट
-
ले नाइट
-
मिस मार्वल
-
घोस्ट
-
बिलियंस
इन फिल्मों और सीरीज के जरिए सकीना जाफरी ने अपनी शानदार अदाकारी का जलवा बिखेरा है।
यह भी पढ़ें- 100 फिल्में करने वाले Prem Nath का बेटा बड़े पर्दे पर रहा था फ्लॉप, टीवी पर सुपरस्टार बनकर खूब कमाया नाम
यह भी पढ़ें- Parineeti Chopra बनने वाली हैं मां, पति Raghav Chadha ने क्यूट वीडियो के साथ दी गुडन्यूज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।