Move to Jagran APP

International Emmy Awards 2019: बेस्ट एक्ट्रेस की रेस में राधिका आप्टे... सेक्रेड गेम्स, लस्ट स्टोरीज़, द रीमिक्स का जलवा

International Emmy Awards 2019 सेक्रेड गेम्स 2018 में नेटफ्लिक्स पर आयी थी और अब इसी साल इसका दूसरा सीज़न रिलीज़ किया गया है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 20 Sep 2019 07:43 AM (IST)Updated: Fri, 20 Sep 2019 06:45 PM (IST)
International Emmy Awards 2019: बेस्ट एक्ट्रेस की रेस में राधिका आप्टे... सेक्रेड गेम्स, लस्ट स्टोरीज़, द रीमिक्स का जलवा
International Emmy Awards 2019: बेस्ट एक्ट्रेस की रेस में राधिका आप्टे... सेक्रेड गेम्स, लस्ट स्टोरीज़, द रीमिक्स का जलवा

नई दिल्ली, जेएनएन। International Emmy Awards में इस बार भारतीय वेब सीरीज़ का बोलबाला है। नेटफ्लिक्स की बेहद लोकप्रिय सीरीज़ सेक्रेड गेम्स और लस्ट स्टोरीज़ को अलग-अलग श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया है, जबकि राधिका आप्टे को बेस्ट एक्ट्रेस केटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।

loksabha election banner

इन सीरीज़ के निर्माता और निर्देशकों की टीम में शामिल अनुराग कश्यप ने यह बड़ी ख़बर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें उन्होंने बताया है कि लस्ट स्टोरीज़ को बेस्ट मिनी सीरीज़, सेक्रेड गेम्स को बेस्ट ड्रामा और राधिका आप्टे को लस्ट स्टोरीज़ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस केटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। नॉन स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट केटेगरी में द रीमिक्स को नॉमिनेशन मिला है। 

राधिका का मुक़ाबला जेना कोलमैन (द सिटी), मारजोरी एस्टियानो (अंडर प्रेशर) और मरीना जेरा (ओरोक टेल) से होगा सेक्रेड गेम्स के मुक़ाबले में वन अगेंस्ट ऑल सीज़न 3, बैड बैंक्स और मैक माफ़िया हैं। लस्ट स्टोरीज़ की इफ आई क्लोज़ माय आइज़ नाओ, सेफ हार्बर और ट्रेज़र से टक्कर होगी।

आपको बता दें कि ऐमी अवॉर्ड्स प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह है, जिसमें टीवी इंडस्ट्री में हो रहे बेहतरीन काम को सराहा जाता है। इसमें नॉमिनेशन मिलने का मतलब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना है। 

 

View this post on Instagram

What a day . 3 Emmy Nominations . 1.lust stories (best miniseries) 2.Sacred Games (best Drama) 3. Radhika Apte(best actress-Lust Stories) #internationalemmy @netflix_in @radhikaofficial @karanjohar @zoieakhtar @rsvpmovies @ashidua #dibakar @vikramadityamotwane @ishikamohanmotwane @vidushak ufff

A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10) on

अनुराग कश्यप ने सेक्रेड गेम्स और लस्ट स्टोरीज़ के कुछ हिस्से डायरेक्ट किये थे। सेक्रेड गेम्स 2018 में नेटफ्लिक्स पर आयी थी और अब इसी साल इसका दूसरा सीज़न रिलीज़ किया गया है। सेक्रेड गेम्स, पुलिस ऑफ़िसर सरताज सिंह (सैफ़ अली ख़ान) और गैंगस्टर गणेश गायतोंडे (नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी) की कहानी है। कुछ दिनों पहले अनुराग कश्यप की फ़िल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर को भी बड़ा सम्मान मिला, जब द गार्जियन ने इसे 100 सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों में शामिल किया। इस लिस्ट में शामिल होने वाली यह अकेली भारतीय फ़िल्म है। नवाज़ ने इस उपलब्धि पर अनुराग कश्यप को बधाई दी है। 

वहीं, लस्ट स्टोरीज़ भी 2018 में नेटफ्लिक्स पर ही आयी थी, जिसमें चार शॉर्ट स्टोरीज़ को समेटा गया है, जिन्हें ज़ोया अख़्तर, करण जौहर, दिबाकर बैनर्जी और अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया था। इसमें विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी और राधिका आप्टे ने मुख्य किरदार निभाये थे। कियारा आडवाणी पर फ़िल्माया गया एक दृश्य काफ़ी विवादित रहा था। 

एमी अवॉर्ड्स की वेबसाइट के अनुसार, भारत समेत 21 देशों के 11 श्रेणियों में 44 नॉमिनेशंस शामिल किये गये हैं। विजेताओं का एलान न्यूयॉर्क में 25 नवंबर को ब्लैक-टाई सेरेमनी में किया जाएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.