Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rozlyn Khan को हुआ कैंसर, करा रही हैं कीमोथेरेपी, बाल्ड मॉडल बनने के लिए तैयार, पढ़ें पूरी खबर

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 08:56 PM (IST)

    Rozlyn Khan Cancer एक्ट्रेस रोजलीन खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है कि उन्हें कैसर हो गया है। रोजलीन खान ने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। उनकी वीडियो काफी पसंद की गई है।

    Hero Image
    Rozlyn Khan Cancer: रोजलीन खान को कैंसर हो गया है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Rozlyn Khan Cancer: एक्ट्रेस रोजलीन खान ने जानकारी दी है कि उन्हें कैंसर हो गया है। उन्होंने अस्पताल से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने ऐसे ब्रांड से काम के लिए निवेदन किया है जो उन्हें बाल्ड मॉडल बनाने के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजलीन खान ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है कि उन्हें कैंसर हो गया है 

    पेटा के लिए फोटोशूट कराकर फेमस हुई रोजलीन खान ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है कि उन्हें कैंसर हो गया है। अब उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल से इलाज कराने के दौरान की तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने यह भी कहा कि वह इन दिनों कीमोथेरेपी करा रही हैं और ऐसा वह अगले 7 महीनों तक करने वाली है। रोजलीन खान कहती हैं, 'बाल्ड मॉडल के साथ काम करने के लिए आपको साहस की जरूरत है।'

    यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, ट्रोल्स ने पूछा- शुभमन गिल...

    रोजलीन खान ने कैंसर पर एक लंबा नोट भी लिखा है

    रोजलीन खान ने एक लंबा नोट भी लिखा है। वह कहती हैं, 'भगवान अपनी सबसे कठिन लड़ाई अपने सबसे मजबूत योद्धाओं को देता है। यह मेरे जीवन का एक चैप्टर हो सकता है। मैं आशा और विश्वास रख रही हूं। हर सेटबैक मुझे मजबूत बनाता है। यह भी ऐसा ही करेगा। मेरे पास कई ऐसे लोग हैं जो मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं। जो होता है अच्छे के लिए होता है और वो अच्छा मैं हूं।' मुझे कोई ज्यादा साइन नहीं है सिवाय गले और पीठ में दर्द के। मैं इसे जिम्नास्टिक का पेन समझती थी। चलिए अब यह पहले डिटेक्ट हो गया है।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Rozlyn Khan (@rozlynkhan)

    यह भी पढ़ें: Siddhaanth Vir Surryavanshi के निधन पर विवेक अग्निहोत्री ने कहा- बॉडी बिल्डिंग का पागलपन खतरनाक, पढ़ें पूरी खबर

    रोजलीन खान बाल्ड मॉडल बनने के लिए तैयार है

    रोजलीन खान ने आगे कहा है, 'प्यारे ब्रांड मैं आपके पास हर महीने के दूसरे सप्ताह में शूट के लिए उपलब्ध रहूंगी। मैं अगले 7 महीनों तक अपना कीमोथेरेपी करवा रही हूं। आपको एक बाल्ड मॉडल के साथ काम करने के लिए साहस चाहिए।' रोजलीन खान को पिछली बार समीर अंजान के गाने 'आ भी जा' में देखा गया था। इसमें उनके अलावा रजनीश दुग्गल भी नजर आए थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rozlyn Khan (@rozlynkhan)