Move to Jagran APP

'सू्र्यवंशी' की रिलीज से चंद घंटे पहले तक रोहित शेट्टी लड़ रहे थे यह लड़ाई, दिवाली पर दिनभर नहीं खा सके खाना

सूर्यवंशी की रिलीज सुनिश्चित करने के लिए देर रात तक डटे रहे रोहित ने दिनभर खाना भी नहीं खाया। बॉलीवुड में 100 करोड़ के निर्देशक के तौर पर मशहूर रोहित ने देर रात विवाद सुलटने के बाद खुशखबरी दी और दिवाली की बधाई भी।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 05 Nov 2021 01:13 PM (IST)Updated: Fri, 05 Nov 2021 01:13 PM (IST)
'सू्र्यवंशी' की रिलीज से चंद घंटे पहले तक रोहित शेट्टी लड़ रहे थे यह लड़ाई, दिवाली पर दिनभर नहीं खा सके खाना
Akshay Kumar, Katrina Kaif and Rohit Shetty. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार और कटरीना कैफ अभिनीत फिल्म सूर्यवंशी को सिनेमाघरों में उतारना निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी के लिए आसान नहीं रहा था। फिल्म की रिलीज से चंद घंटों पहले तक रोहित मल्टीप्लेक्स ओनर्स से रिवेन्यू शेयरिंग को लेकर लड़ाई लड़ रहे थे, जिसके चलते कुछ मल्टीप्लेक्स चेंस में फिल्म की रिलीज को लेकर संकट के बादल मंडरा रहे थे।

loksabha election banner

सूर्यवंशी की रिलीज सुनिश्चित करने के लिए देर रात तक डटे रहे रोहित ने दिनभर खाना भी नहीं खाया। बॉलीवुड में 100 करोड़ के निर्देशक के तौर पर मशहूर रोहित ने देर रात विवाद सुलटने के बाद खुशखबरी दी और दिवाली की बधाई भी। रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखकर इस बारे में जानकारी दी। रोहित ने लिखा- आखिरी लड़ाई जीत ली। सूर्यवंशी देशभर के मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में रिलीज हो रही है। मेरे दर्शक अब अपने टिकट बुक करवा सकते हैं। दिनभर में अब खाना खाने घर जा रहा हूं। पूरी फिल्म इंडस्ट्री को दिवाली की बधाई।

View this post on Instagram

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty)

क्या था विवाद

दरअसल, सूर्यवंशी के निर्माताओं और मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन के बीच रिवेन्यू शेयरिंग को लेकर विवाद चल रहा था। कई मीटिंग्स होने के बावजूद इस पर सहमित नहीं बन सकी थी, जिसकी वजह से पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपोलिस में फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन नहीं हो सकी थी। इसको लेकर ट्रेड सेक्टर में हंगामा मचा हुआ था। मल्टीप्लेक्स ओनर्स पहले हफ्ते में 52.5 फीसदी रिवेन्यू शेयर ऑफर कर रहे थे, जबकि निर्माता 60 फीसदी वितरक शेयर मांग रहे थे। रोहित ने सूर्यवंशी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज ना करने का फैसला किया था, जैसा कि पैनडेमिक के दौरान एक प्रैक्टिस बन गयी थी।

वहीं, फिल्म को लेकर बाजार में पूर्वानुमानों और दूसरे फैक्टर्स को लेकर निर्माताओं ने इस हिस्से की मांग की, जिसके लिए मल्टीप्लेक्स चेंस तैयार नहीं हो रही थी। वहीं, खबर यह भी आयी कि रजनीकांत की फिल्म अन्नाथे को 57.5 फीसदी शेयर दिया जा रहा था। फाइनली दोनों के बीच सहमित बनी और फिल्म देशभर में रिलीज हो चुकी है। इसीलिए अपने नोट में रोहित ने लिखा कि अब आप बुकिंग कर सकते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty)

सूर्यवंशी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार एंटी टेररिज्म स्क्वॉड के चीफ बने हैं। फिल्म की कहानी मुंबई में एक सम्भावित आतंकवादी हमले को रोकने पर आधारित है। अजय देवगन सिंघम और रणवीर सिंह सिम्बा बनकर कैमियो कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Sooryavanshi की रिलीज से पहले जानें अक्षय कुमार की पिछली 10 फिल्मों की ओपनिंग कमाई, 2019 में बनाया था बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.