Move to Jagran APP

Republic Day 2021: देशभक्ति से सराबोर बॉलीवुड के ये 10 डायलॉग्स, सुनकर आपके रगो में दौड उठेगा देशभक्ति के लिए जुनून

बॉलीवुड भी इस मामले कहीं से भी पीछे नहीं है। लोग फ़िल्म को भूल भी जाएं लेकिन डायलॉग्स अपनी जगह बचाए रखते हैं। ऐसे में गणतंत्र दिवस के दिन हम आपको कुछ ऐसे डायलॉग्स बता रहे हैं जो देशभक्ति से ओतप्रोत हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 05:48 PM (IST)Updated: Tue, 26 Jan 2021 09:07 AM (IST)
Republic Day 2021:  देशभक्ति से सराबोर बॉलीवुड के ये 10 डायलॉग्स, सुनकर आपके रगो में दौड उठेगा देशभक्ति के लिए जुनून
Republic Day 2021: Patriotic Bollywood Movies 10 Famous Dialogues

नई दिल्ली, जेएनएन। Republic Day 2021: 26 जनवरी को हर साल गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन हर किसी में एक अलग ही जुनून देखने को मिलता है। हर कोई इस दिन खुद को देशभक्ति के रंग में सराबोर महसूस करता है। इस दिन को मनने में बॉलीवुड भी कहीं से पीछे रहता है। वहीं देखा जाए तो सदियों से बॉलीवुड में देशभक्ति पर फिल्में बनती आ रही हैं, जिसमें हमोर देश के वीरों और शहीदों की शहादत को बखूबी दिखया गया है। वहीं इन फिल्मों को और भी यादगार बनाता है इनके डॉयलॉग्स। लोग फिल्म की कहानी को तो एक बार भूल सकते हैं लेकिन कई बार फिल्मों के डॉयलॉग्स को भूला नहीं पाते। ऐसे में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम आपको कुछ ऐसे डायलॉग्स बता रहे हैं, जो देशभक्ति से ओतप्रोत हैं। आइए जानते हैं .... 

loksabha election banner

1. रीलिजन वाला जो कॉलम होता है, उसमें हम बोल्ड में इंडियन लिखते हैं। ( हॉलीडे- अक्षय कुमार) 

2. हम तो किसी दूसरे की धरती पर नजर भी नहीं डालते ... लेकिन इतने नालायक भी नहीं ... कोई हमारी धरती मां पर नजर डालें और हम चुप-चाप देखते रहें। (बॉर्डर- सनी देओल)  

3 . हमारा हिंदुस्तान ज़िंदाबाद था, ज़िंदाबाद है, और ज़िंदाबाद रहेगा ! (गदर एक प्रेम कथा- सनी देओल)  

4. ये मुसलमान का खून, ये हिंदू का खून.. अब बता कौन मुसलमान का.... कौन हिंदू का, बता! ( क्रांतिवीर - नाना पाटेकर) 

5. चाहे हमें एक वक़्त की रोटी ना मिले, बदन पे कपड़े ना हो, सर पे छत ना हो ... लेकिन जब देश की आन की बात आती है ... तब हम जान की बाजी लगा देते हैं ...( इंडियन- सनी देओल) 

6. आओ झुक कर सलाम करें, उन्होंने जिनके हिस्से में ये मुकाम आया है ... किस कदर खुश नसीब है वो लोग ... खून जिनका वतन के काम आता है ... ( अब तुम्हारे हवाले वतन साथिओ... अक्षय कुमार) 

7.  मुझे स्टेट के नाम सुनाई नहीं देते और दिखाई भी नहीं देते ... सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है इंडिया (चक दे इंडियां- शाहरुख़ ख़ान)  

8. हम हाथ मिलाना भी जानते हैं, हाथ उखाड़ना भी ... हम गांधी जी को पूजते हैं, चंद्र शेखर आजाद को भी ... (इंडियन- सनी देओल)  

 9. दूध मांगोगे तो खीर देंगे...कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे ( मां तुझे सलाम- अरबाज़ ख़ान) 

 10. हमारे इतिहास में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें कोई इनाम, कोई मेडल नहीं मिला। हम उनका नाम तक नहीं जानते। ना ही उन्हें पहचानते हैं। सिर्फ वतन के झंडे पर अपनी याद छोड़ जाते हैं ( आलिया भट्ट-राजी) 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.