Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2: 'एनिमल' खत्म करके रश्मिका मंदाना ने शुरू की 'पुष्पा: द रुल' की शूटिंग, अल्लू अर्जुन को किया ज्वाइन

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Thu, 29 Jun 2023 11:06 AM (IST)

    Rashmika Mandanna Starts Shooting For Pushpa The Rule साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में फिट होने की पूरी कोशिश कर रही हैं। एक्ट्रेस की अब तक दो हिंदी फिल्में गुडबाय और मिशन मजनू रिलीज हो चुकी है। वहीं हाल ही में उन्होंने एनिमल की शूटिंग पूरी की है। अब एक्ट्रेस ने पुष्पा द रूल का शूट शुरू कर दिया है।

    Hero Image
    Rashmika Mandanna Starts Shooting For Pushpa: The Rule, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Rashmika Mandanna Starts Shooting For Pushpa: The Rule: साउथ के बाद पुष्पा गर्ल रश्मिका मंदाना अब बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश कर रही है। साल 2021 में आई फिल्म पुष्पा द राइज ने एक्ट्रेस को पैन इंडिया स्टार बना दिया। वहीं, अब एक्ट्रेस ने हाल ही में पुष्पा 2 की शूटिंग शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रश्मिका मंदाना बॉलीवुड डेब्यू के बाद अपनी तीसरी हिंदी फिल्म एनिमल की शूटिंग कर रही थीं, जिसका काम उन्होंने हाल ही में पूरा किया है। एनिमल से फुर्सत मिलते ही एक्ट्रेस ने अगली फिल्म पुष्पा द रुल की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर पुष्पा 2 का शूट शुरू करने की अपडेट दी थी। पुष्पा द रुल की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है। एक्ट्रेस इन दिनों रात में शूटिंग कर रही हैं, क्योंकि उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में नाइट शूट का जिक्र किया था।

    रश्मिका का बॉलीवुड डेब्यू

    रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं। फिल्म गुडबाय के साथ उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया, जो बीते साल रिलीज हुई थी। इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी फिल्म मिशन मजनू भी आ चुकी है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

    रश्मिका की आने वाली फिल्में

    रश्मिका मंदाना के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो एक्ट्रेस की अगली रिलीज एनिमल हो सकती है। इस फिल्म में रश्मिका के साथ रणबीर कपूर लीड रोल में हैं। एनिमल को कबीर सिंह के निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा रश्मिका की अल्लू अर्जुन के साथ वाली पुष्पा 2 भी उनकी मच अवेटेड फिल्म्स में से एक है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

    पुष्पा: द रूल

    रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 को सुकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। रश्मिका मंदाना इस फिल्म में 'श्रीवल्ली' की भूमिका दोहराती हुई नजर आएंगी। वहीं, अल्लू अर्जुन और फहद फासिल पार्ट वन में 'पुष्पा राज' और 'एसपी भंवर सिंह शेखावत' के किरदार को आगे बढ़ाते हुए नजर आएंगे।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)