Move to Jagran APP

कंगना की बहन रंगोली ने ट्विटर को बताया एंटी नेशनल, पूछा, 'पीएम मोदी को गाली देने वालों के अकाउंट क्यों नहीं करते ब्लॉक?'

Rangoli Chandel slams Twitter calls it Anti National रंगोली चंदेल ने ट्विट्टर को राष्ट्रविरोधी होने का आरोप लगाया है।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Fri, 10 Apr 2020 12:45 PM (IST)Updated: Fri, 10 Apr 2020 06:26 PM (IST)
कंगना की बहन रंगोली ने ट्विटर को बताया एंटी नेशनल, पूछा, 'पीएम मोदी को गाली देने वालों के अकाउंट क्यों नहीं करते ब्लॉक?'
कंगना की बहन रंगोली ने ट्विटर को बताया एंटी नेशनल, पूछा, 'पीएम मोदी को गाली देने वालों के अकाउंट क्यों नहीं करते ब्लॉक?'

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनोट की बहन रंगोली ने ट्विट्टर पर पक्षपातपूर्ण रवैया रखने का आरोप लगाया हैंl दरअसल ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पेंड करने की  चेतावनी दी हैl कंगना रनोट की बहन रंगोली को अपने मन की बात कहने के लिए जाना जाता है और जब भी उन्हें बात करने के लिए कोई विशेष विषय मिलता है तो वह हमेशा आवाज उठाती हैं।

loksabha election banner

केवल राजनैतिक ही नहीं, वह हमेशा अपनी बहन कंगना के पक्ष में भी बोलती है और हमेशा अपनी बहन या उनका मजाक उड़ाने वालों को करारा जवाब देती है। यदि आप उनके ट्विटर अकाउंट को देखें, तो आपको उनके विचार व्यक्त किए हुए कई ट्वीट मिलेंगे। उनका ट्विटर अकाउंट एक निजी डायरी लगती है, जो लोगों के पढ़ने के लिए सार्वजनिक है।

हालांकि ट्विटर किसी विशेष विषय पर उसके विचारों से खुश नहीं है और ट्विटर ने उन्हें अकाउंट सस्पेंड करने की धमकी दी हैं। हाल ही में, रंगोली ने अपने हैंडल पर यह कहते हुए खबर शेयर की कि ट्विटर ने उन्हें चेतावनी दी है कि वह एक निश्चित विषय के बारे में बात न करेंl इस बात का संज्ञान लेते हुए रंगोली ने कई ट्वीट किएl

उनके पहले ट्वीट में लिखा था, 'ट्विटर ने मुझे चेतावनी दी है, मूल रूप से आप हमारे पीएम को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर सकते हैं, हमारे गृह मंत्री को आतंकवादी कह सकते हैं, कलाकारों को बलात्कार करने की धमकी दे सकते हैं, पूरे दिन हिंदू देवताओं और गौमूत्र का मजाक उड़ा सकते हैं, लेकिन अगर मुल्लाओं के बारे में कुछ कहों तो आप परेशान हो जाते है...'

रंगोली ने ट्विट्टर को राष्ट्रविरोधी और मुल्ला परस्त होने का भी आरोप लगाया है। रंगोली ने आगे लिखा है, '"तो क्या यह ट्विटर देश-विरोधी और मुल्ला समर्थकहै... जब मैंने ट्विटर ज्वाइन किया तो लोगों ने कहा कि यह मरा हुआ है इंस्टा पर चले जाओ... यदि वे मेरे खाते को निलंबित कर देते हैं तो वे वापस उसी ओर जा रहे हैं जहां वे थे, यह तब होता है जब आप हर ईमानदार की आवाज़ को बंद कर देते हैं ...'

अगर ट्विटर ने उनके अकाउंट को निलंबित कर दिया, तो रंगोली ने अपनी भविष्य की योजनाओं का भी खुलासा किया, 'अगर वे मेरे खाते को निलंबित कर देते हैं तो अपना खुद का YouTube चैनल खोलेंगे जहां मैं कंगना के छोटे वीडियो बनाऊंगीl इसमें सभी को दिखाएंगे कि हमने कभी भी सबूत के बिना कुछ नहीं कहा।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.