Move to Jagran APP

Randeep Hooda ने कोरोना महामारी के बीच कर डाली वर्सोवा बीच की सफाई, निकाला 16 टन से ज्यादा कचरा

रणदीप हमेशा से ही अपने सोशल वर्क की वजह से चर्चा में रहते हैं। वहीं अब वह मुंबई के वर्सोवा बीच पर सफाई अभियान के लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैंं।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Tue, 07 Jul 2020 08:49 AM (IST)Updated: Tue, 07 Jul 2020 10:23 AM (IST)
Randeep Hooda ने कोरोना महामारी के बीच कर डाली वर्सोवा बीच की सफाई, निकाला 16 टन से ज्यादा कचरा
Randeep Hooda ने कोरोना महामारी के बीच कर डाली वर्सोवा बीच की सफाई, निकाला 16 टन से ज्यादा कचरा

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस महामारी में हर कोई मौजूदा वक्त में सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का बेहद ध्यान रख है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा मुंबई वर्सोवा बीच की सफाई को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। रणदीप हमेशा से ही अपने सोशल वर्क की वजह से चर्चा में रहते हैं। वहीं अब वह मुंबई के वर्सोवा बीच पर सफाई अभियान के लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैंं। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

This is the backyard of humanity and it’s not pretty..being a #Safaikarmachari (cleaning worker) with the inspirational @afrozshah_ to clean my backyard, helping the tireless @my_bmc #frontlineworkers in the #MumbaiRains maintaining #SocialDistancing #masks let’s start respecting #MotherNature 🙏🏽 what is your backyard ? Have you seen it lately? Let’s do our bit wherever we are #ocean #savetheplanet #savetheocean #noplanetb #environment

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on

रणदीप हुड्डा ने हाल ही में मुंबई के वर्सोवा समुद्र तट की सफाई में अपना योगदान कर रियल हिरो बनकर सामने आए हैं। वह बार‍िश में भीगते हुए बीएमसी वर्कर्स के साथ कचरा उठाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान की तस्वीरें  और वीडियो खुद रणदीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर किया है, जिसे उनके फैंस न सिर्फ पसंद कर रहे हैं बल्कि जमकर ताफरी भी कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

When the #Environment mess & exploitation was staring at me, My 1st response like most was "somebody else must clear the mess”. The truth was "We are in it together and I must also be responsible" so Inspired by on ground doers like @afrozshah_ I am doing my bit in my backyard. Are you? #BeTheChange . जब पर्यावरण के गंद और शोषण को मैंने देखा तो ज़्यादातर लोगों की तरह मुझे भी यही ख़याल आया के “ये किसी और का काम है” पर सच्चाई ये थी के “हम सब इस धरती के प्राणी हैं, इसमें हम सब एक साथ हैं तो ये मेरी ज़िम्मेवारी भी बनती है” मैं अफ़रोज़ शाह जैसे ज़मीन पे खुद उतर कर बदलाव लाने वालों से प्रेरित होकर अपने आस पड़ोस में जो मुझ से हो सकता है करता हूँ। क्या आप कर रहे हैं ?

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रणदीप ने अपने मुंह पर मास्क और हाथ में दस्ताना पहना हुआ है। इस वीडियो को शेयर करते हुए रणदीप ने लिखा, 'जब पर्यावरण के गंद और शोषण को मैंने देखा तो ज़्यादातर लोगों की तरह मुझे भी यही ख़याल आया कि 'ये किसी और का काम है' पर सच्चाई ये थी कि हम सब इस धरती के प्राणी हैं, इसमें हम सब एक साथ हैं तो ये मेरी ज़िम्मेवारी भी बनती है। मैं अफ़रोज़ शाह जैसे ज़मीन पे खुद उतर कर बदलाव लाने वालों से प्रेरित होकर अपने आस पड़ोस में जो मुझ से हो सकता है करता हूँ। क्या आप कर रहे हैं?'  इस वीडियो जरिए रणदीप ने फैंस को बताया कि वर्सोवा बीच से 16 टन या कहें 4 ट्रैक्टर भर कर कचरा निकाला गया है। कचरे में सबसे अध‍िक मात्रा सिंगल यूज प्लास्ट‍िक की थी।

रणदीप हुड्ड के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह जल्द ही सलमान खान के साथ 'राधे' में काम करते नजर आने वाले हैं। वहीं रणदीप की दूसरी ​फिल्म 'मर्द' का डायरेक्शन साई कबीर कर रहे हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.