Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ठरकी बुड्ढा...' Ram Gopal Varma ने Kiara Advani के बिकिनी लुक पर किया भद्दा कमेंट, बाद में डिलीट किया पोस्ट

    Updated: Wed, 21 May 2025 01:19 PM (IST)

    फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा उस वक्त मुसीबत में फंस गएजब उन्होंने फिल्म वॉर 2 के टीजर से अभिनेत्री कियारा आडवाणी की वायरल बिकिनी तस्वीरों पर अश्लील कैप्शन लिखा। नेटिजन्स ने उन्हें अपने इस कमेंट के लिए जमकर सुनाया। मामला इतना बढ़ गया की उन्हें ये पोस्ट भी डिलीट करनी पड़ी। लोग उन्हें कहने लगे कि वो अपने होश में नहीं हैं।

    Hero Image
    कियारा आडवाणी और राम गोपाल वर्मा (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वॉर 2 के मेकर्स ने 20 मई को अपकमिंग ड्रामा का टीजर रिलीज किया। इसके एक सीन में कियारा आडवाणी के छोटी सी झलक दिखाई पड़ी जिसमें वो बिकिनी लुक में नजर आ रही हैं। टीजर रिलीज के बाद से उनके इस अंदाज की हर तरफ चर्चा हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामगोपाल वर्मा ने डिलीट किया पोस्ट

    तरफ जहां एक तबका कियारा के इस लुक की तारीफ कर रहा है वहीं एक तबका उनकी आलोचना भी कर रहा है। इसमें फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा भी हैं। राम गोपाल वर्मा को सोशल मीडिया पर तब कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा जब उन्होंने वॉर 2 के टीजर से कियारा आडवाणी की बिकिनी फोटो शेयर की और उस पर एक भद्दा कमेंट किया। जब लोग उन्हीं को चौरतरफा घेरने लगे तो उन्हें अपना पोस्ट डिलीट करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: War 2: दीपिका पादुकोण के फुट स्टेप फॉलो करती दिखीं Kiara Advani, वॉर 2 से वायरल हुआ बोल्ड लुक

    सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर हो रहा डिबेट

    राम गोपाल वर्मा ने टीजर से कियारा की एक क्लिप एक्स पर शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा,"हमारे देश और समाज के बजाय, अगर ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच कियारा आडवाणी को लेकर जंग है। तो पक्का ये मूवी ब्लॉबस्टर होगी।" कियारा के बारे में राम गोपाल वर्मा की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और उनको जमकर भला-बुरा कहने लगे। रेडिट पर इस बात को लेकर एक डिबेट छिड़ गया।

    Ram Gopal Varma has lost it !!!!!

    byu/mahaavtar inBollyBlindsNGossip

    रामगोपाल वर्मा को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

    सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा,"क्या बकवास है।" दूसरे ने लिखा, "यह बात वो सार्वजनिक रूप से कह रहा है...क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि वह निजी तौर पर कैसा है?" एक ने लिखा, क्या फूंक कर बैठा है। चौथे ने कमेंट किया, आज दारू पीकर बैठा होगा। एक अन्य लिखा, ठरकी बुड्ढा। ये मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि रामगोपाल वर्मा को अपनी पोस्ट डिलीट करनी पड़ी।

    कियारा आडवाणी ने लिखा प्यारा नोट

    वहीं कियारा ने सोशल मीडिया पर अपनी तारीफ के बाद एक पोस्ट शेयर किया। कियारा ने लिखा, 'इसमें बहुत कुछ पहला है। पहली यस राज फिल्म, पहली एक्शन फिल्म और इन दो हीरो के साथ पहली फिल्म। अयान के साथ पहली फिल्म और पहला बिकीनी शॉट।'

    वॉर 2 इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म साल 2019 में आई वॉर का सीक्वल है। इस मूवी को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है।

    यह भी पढ़ें: War 2 में खलनायक बनने के लिए Jr NTR ने वसूली इतनी मोटी रकम, फीस जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली!