Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चालबाज़' टीम ने दी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि, 'मैंने गहरा दोस्त खोया और इंडस्ट्री ने एक सच्चा लेजेंड'- रजनीकांत

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 25 Feb 2018 12:00 PM (IST)

    रजनीकांत और श्रीदेवी ने एक साथ बॉलीवुड और तमिल भाषी लगभग 22 फ़िल्मों में काम किया था। इनमें से 'चालबाज़', 'चोर के घर चोरनी', 'फ़रिश्ते', 'जॉनी उस्ताद' और 'भगवान दादा' काफी फेमस रही थीं।

    Hero Image
    'चालबाज़' टीम ने दी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि, 'मैंने गहरा दोस्त खोया और इंडस्ट्री ने एक सच्चा लेजेंड'- रजनीकांत

    मुंबई। बॉलीवुड की दुनिया आज पूरी तरह सदमे में हैं, श्रीदेवी के निधन ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रखा है। कल देर रात आई इस ख़बर पर लोगों को अब भी विश्वास नहीं हो रहा। आम जनता से लेकर बॉलीवुड से जुड़ा हर शख्स सोशल मीडिया पर अपना दुःख ज़ाहिर कर रहा है। इसी बीच रजनीकांत ने भी ट्वीट किया और लिखा कि उन्होंने अपना सबसे गहरा दोस्त खोया है और इंडस्ट्री ने एक सच्चा लेजेंड।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजनीकांत और श्रीदेवी ने एक साथ बॉलीवुड और तमिल भाषी लगभग 22 फ़िल्मों में काम किया था। इनमें से 'चालबाज़', 'चोर के घर चोरनी', 'फ़रिश्ते', 'जॉनी उस्ताद' और 'भगवान दादा' काफी फेमस रही थीं। 'चालबाज़' में श्रीदेवी के डबल रोल को लोगों ने बहुत पसंद किया था और रजनीकांत के साथ भी उनकी जोड़ी को हमेशा सराहा गया था।

    यह भी पढ़ें: श्रीदेवी को यादकर भावुक हुए कमल हासन, कहा- 'याद आ रही है सदमा की लोरी'

    'चालबाज़' साल 1989 में आई थी जो कि साल 1973 में आई हेमा मालिनी की फ़िल्म 'सीता गीता' से इंस्पायर थी। इस फ़िल्म को उस साल की सबसे सक्सेसफुल फ़िल्मों में गिना जाता है। फ़िल्म की कॉमेडी, इसकी कहानी और खासकर इसका गाना 'न जाने कहां से आई है...' को बहुत पसंद किया गया था। यही नहीं, इस फ़िल्म के लिए श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था। 

    फ़िल्म के अन्य सदस्यों में से अनुपम खेर, सनी देओल ने भी सोशल मीडिया पर श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी।

    श्री देवी की आखिरी फ़िल्म थी 'मॉम' जिसमें उन्हें नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और अक्षय खन्ना के साथ देखा गया था।