Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनू निगम के आरोपों पर राजेंदर सिंह पहल ने दी सफाई, पूछा, 'वह देशद्रोहियों के साथ क्यों करना चाहते हैं काम?'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 07:32 PM (IST)

    Rajender Singh Pahl on Sonu Nigam allegations सोनू निगम को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि कि इकबाल सिंह चहल के कजिन राजिंदर ने उन्हें धमकी भरे संदेश भेजें हैंl गौरतलब है कि इकबाल सिंह ने राजिंदर सिंह से सोनू की मुलाकात करवाई थीl

    Hero Image
    Rajender Singh Pahl on Sonu Nigam allegations: सोनू निगम और राजिंदर सिंह पहल के बीच मतभेद हो गया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Rajender Singh Pahl on Sonu Nigam allegations: हाल ही में गायक सोनू निगम ने बीएमसी चीफ इकबाल सिंह चहल के भाई राजिंदर सिंह पहल पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें धमका रहे हैंl अब इस पर राजिंदर सिंह पहल ने स्पष्टीकरण दिया है, साथ ही उन्होंने सोनू निगम से प्रश्न किया है कि वह देश विरोधी लोगों के साथ क्यों काम करना चाहते हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनू निगम ने राजिंदर सिंह पर धमकी भरे संदेश भेजने का लगाया था आरोप

    सोनू निगम एक बार फिर से खबरों में हैl सोनू निगम को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि कि इकबाल सिंह चहल के कजिन राजिंदर ने उन्हें धमकी भरे संदेश भेजें हैंl गौरतलब है कि इकबाल सिंह ने राजिंदर सिंह से सोनू की मुलाकात करवाई थी और विदेश में होने वाले एक कंसर्ट में भाग लेने के लिए कहा थाl

    सोनू निगम और राजिंदर सिंह पहल के बीच मतभेद हो गया है

    राजिंदर सिंह के प्रवक्ता ने इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है, 'सोनू निगम और राजिंदर सिंह के बीच कुछ मतभेद हो गया हैl इसके पीछे कारण यह है कि राजिंदर सिंह रॉकी उर्फ राकेश कौशल और रेहान सिद्धकी के साथ काम नहीं करना चाहते, जिनका नाम सोनू निगम ने विदेश में होने वाले कंसर्ट के लिए प्रमोट किया हैl मिस्टर राकेश कौशल और मिस्टर रेहान सिद्धकी को गृह मंत्रालय ने बैन कर रखा हैl'

    'रॉकी और रेहान सिद्धकी पाकिस्तान के आतंकवादी ग्रुप को सपोर्ट करते हैं'

    राजिंदर सिंह पहल के प्रवक्ता ने आगे कहा, 'रॉकी और रेहान सिद्धकी कई संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैंl वह पाकिस्तान के आतंकवादी ग्रुप को सपोर्ट करते हैंl भारत के काउंसलेट जनरल की सलाह दोनों को बैन किया गया हैl अब राजिंदर सिंह इनके साथ काम नहीं करना चाहते, वह तभी भी काम नहीं करेंगे, चाहे सोनू निगम फ्री में ही क्यों ना काम करेंl' गौरतलब है कि राजिंदर सिंह पहल बीएमसी चीफ इकबाल सिंह चहल के कजिन हैंl राजिंदर सिंह पहल ने एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से निवेदन किया कि वह सोनू निगम से जुड़ी वित्तीय लेन-देन को खंगाले।