Move to Jagran APP

Raj Kundra Arrested: अश्लील वीडियो बनाने के आरोपी राज कुंद्रा और एक अन्य की अदालत में पेशी, देखें वीडियो

सोमवार देर रात मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को अश्लील फ़िल्में बनाने के आरोप में गिरफ़्तार किया था। इस मामले में राज समेत 11 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है। गिरफ़्तारी के बाद राज को प्रॉपर्टी सेल द्वारा मेडिकल जांच के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Tue, 20 Jul 2021 11:50 AM (IST)Updated: Tue, 20 Jul 2021 02:23 PM (IST)
Raj Kundra Arrested: अश्लील वीडियो बनाने के आरोपी राज कुंद्रा और एक अन्य की अदालत में पेशी, देखें वीडियो
Raj Kundra has been arrested by crime branch. Photo- ANI

नई दिल्ली, जेएनएन। अश्लील वीडियो बनाने और अपलोड करने के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को गिरफ़्तार करने के बाद मंगलवार को एक और व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है। मंगलवार दोपहर दोनों को मुंबई की एस्प्लानेड कोर्ट में पेश किया गया।

loksabha election banner

बता दें, सोमवार देर रात मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को अश्लील फ़िल्में बनाने के आरोप में गिरफ़्तार किया था। इस मामले में राज समेत 11 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है। गिरफ़्तारी के बाद राज को प्रॉपर्टी सेल द्वारा मेडिकल जांच के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ़्तर पहुंचाया गया।

मंगलवार सुबह पुलिस ने एक और आरोपी रायन थार्प की गिरफ़्तारी की सूचना दी। पुलिस के मुताबिक, रायन को मुंबई के नज़दीक नेरल इलाक़े से पकड़ा गया था। उस पर भी पोर्नोग्राफिक वीडियो बनाने का आरोप है। दोपहर को दोनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया।

क्या है पूरा मामला

पुलिस अश्लील वीडियो बनाने और अपलोड करने के मामले की जांच फरवरी से कर रही है। यह वही मामला है, जिसमें गंदी बात एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ की पहले गिरफ़्तारी हुई थी और उन्हें 5 महीने जेल में भी रहना पड़ा था। हालांकि, गहना ज़मानत पर बाहर हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में राज कुंद्रा का नाम तब उछला, जब प्रॉपर्टी सेल द्वारा जांच के दौरान यूके की एक प्रोडक्शन कम्पनी का नाम सामने आया। पुलिस ने इस कम्पनी के एक एक्जीक्यूटिव उमेश कामत को गिरफ़्तार किया था।

 

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

उमेश, राज कुंद्रा का पूर्व कर्मी था। आरोप है कि उमेश ने विभिन्न सोशल मीडिया ऐप्स पर कम से कम आठ वीडियो अपलोड किये थे, जिन्हें गहना वशिष्ठ ने शूट किया था। पुलिस को शक़ है कि राज कुंद्रा का इस कम्पनी में स्टेक है। मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले ने कहा है कि राज कुंद्रा इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता लगते हैं।

कितनी हो सकती है सज़ा

अश्लील वीडियो बनाने और फैलाने के मामले में दोषी को आईटी एक्ट और आईपीसी  में सज़ा का प्राविधान है। आईटी एक्टर की धारा 67-ए और आईपीसी की धाराओं 292, 293, 294, 500 और 506 के तहत सज़ा तय की जाती है। अपराध की संजीदगी के हिसाब के 5 साल तक की जेल और 10 लाख रुपये तक का ज़ुर्माना लगाया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.