Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ananya Panday के Call Me Bay एक्टर को डेट कर रही हैं Radhika Madan, फ्लाइट में Cozy होती आईं नजर

    Updated: Wed, 14 May 2025 06:16 PM (IST)

    टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली राधिका मदान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में ऐसी खबर आईं थी कि एक्ट्रेस कॉल मी बे के एक्टर विहान समत को डेट कर रही हैं। उस समय तो एक्ट्रेस ने इस बात का खंडन किया था लेकिन अब उनकी एक फोटो वायरल हो रही है।

    Hero Image
    राधिका मदान किस एक्टर को डेट कर रही (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) इन दिनों सुर्खियों में हैं। काफी समय से इस तरह की खबर आ रही थी कि एक्ट्रेस कॉल मी बे एक्टर विहान समत को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया है लेकिन कपल अक्सर इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे की तस्वीरें लाइक और कमेंट एक्सचेंज करते रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉल में हाथों में हाथ डाले वॉक करते आए नजर

    अब एक्टर की एक लेटेस्ट फोटो ने इस मामले को थोड़ी और हवा दे दी है। दोनों को हाल ही में मुंबई के एक मॉल में हाथों में हाथ डाले घूमते हुए देखा गया। हाल ही में, Reddit पर इनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें राधिका और विहान के बीच एक कैंडिड मोमेंट को कैद किया गया। दोनों एक-दूसरे पर नजरें गड़ाए हुए बातचीत करते हुए नजर आए। अभिनेत्री को काले शॉर्ट्स के साथ लाल ओवरसाइज़्ड हुडी में देखा गया, जबकि विहान ने ऑलिव ग्रीन शर्ट और ट्राउजर पैंट पहने हुए देखा गया।

    यह भी पढ़ें: Radhika Madan ने कराई है कॉस्मेटिक सर्जरी? वायरल वीडियो पर एक्ट्रेस के रिएक्शन ने खींचा ध्यान

    इस फिल्म में काम कर चुके हैं एक्टर

    ईटाइम्स के साथ पहले दिए एक इंटरव्यू में विहान के साथ डेटिंग अफवाहों पर बोलते हुए, राधिका ने कहा, "जब मुझे करना होगा तब मैं इस पर कमेंट करूंगी। अभी के लिए, मैं अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना चाहती हूं।" राधिका विहान की फिल्म CTRL की सक्सेस पार्टी में भी शामिल हुई थीं, जिसमें अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में थीं। इसका प्रीमियर अक्टूबर 2024 में नेटफ्लिक्स पर हुआ था।

    फ्लाइट में एक-साथ आए नजर

    बाद में, दोनों को दिल्ली से बाली की उड़ान में भी एक साथ देखा गया, जहां राधिका को विहान की गोद में सोते हुए देखा गया। वहीं विहान अपनी सीट पीछे करके रिलेक्स कर रहे थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो, विहान फिलहाल अपनी हाल ही में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स सीरीज द रॉयल्स की सफलता का आनंद ले रहे हैं। इस सीरीज में उन्होंने राजकुमार दिग्विजय सिंह उर्फ ​​डिग्गी का किरदार निभाया था, जो ईशान खट्टर के किरदार अविराज सिंह के भाई हैं।

    रॉयल्स में भूमि पेडनेकर, साक्षी तंवर, जीनत अमान, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, लिसा मिश्रा, चंकी पांडे और नोरा फतेही नजर आए।

    यह भी पढ़ें: Crime Thriller On OTT: 'रेड 2' की भी बाप हैं ये 5 मूवीज, सस्पेंस घुमा देगा दिमाग, पहली फुरसत में देख डालिए