Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonnalli Seygall को हुआ प्यार, प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस हॉटेलियर आशीष सजनानी को कर रही हैं डेट

    Sonnalli Seygall Boyfriend फिल्म एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने अपने रिश्ते के बारे में कभी भी खुलकर बात नहीं की है लेकिन अब पता चला है कि एक्ट्रेस आशीष सजनानी के साथ रिश्ते में है। दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में कभी भी बात नहीं की है।

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Fri, 23 Dec 2022 04:19 PM (IST)
    Hero Image
    Sonnalli Seygall Boyfriend: सोनाली सहगल एक्ट्रेस है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sonnalli Seygall Boyfriend: फिल्म प्यार का पंचनामा से फेमस हुई एक्ट्रेस इन दिनों हॉटेलियर आशीष सजनानी को डेट कर रही हैं। सोनाली सहगल ने अपने रिश्ते को छुपा कर रखा था। अब खबर आई है कि दोनों पिछले कई वर्षों से डेट कर रहे हैं। सोनाली सहगल बहुत ही खूबसूरत है। उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाली सहगल आशीष सजनानी को डेट कर रही है

    आशीष सजनानी फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है। हालांकि वह फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों के संपर्क में है। उनसे जुड़े सूत्रों ने इस बारे में बताया, 'दोनों एक दूसरे को लगभग पांच वर्षों से डेट कर रहे है। दोनों ने अपने रिश्ते को छुपाकर रखा था। दोनों लाइमलाइट नहीं चाहते थे। वह अपने रिश्ते को निजी रखना चाहती थी और अपने काम पर ध्यान देना चाहती थी। दोनों एक दूसरे के साथ फोटो क्लिक करवाने में भी झिझकते थे। दोनों के दोस्तों को भी यह बातें पता थी।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonnalli Seygall (@sonnalliseygall)

    यह भी पढ़ें: Avatar The Way of Water ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर किया 600 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार, भारत में भी धुआंधार कमाई

    सोनाली सहगल का नाम कभी भी किसी भी एक्टर के साथ नहीं जुड़ा था

    गौरतलब है कि सोनाली सहगल का नाम कभी भी किसी भी एक्टर के साथ नहीं जुड़ा था। वहीं आशीष को लेकर खबर आई थी कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को डेट कर रहे है। जब इस बारे में सोनाली से पूछा गया तो उन्होंने 'नो कमेंट्स' कहा है। वहीं आशीष सजनानी से बात नहीं हो पाई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonnalli Seygall (@sonnalliseygall)

    यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan को लगता है उनका बेटा उनसे अच्छा हैं- तस्लीमा नसरीन के इस कमेंट पर अभिषेक बच्चन ने किया रिएक्ट

    सोनाली सहगल प्यार का पंचनामा से हुईं फेमस

    सोनाली सहगल प्यार का पंचनामा से फेमस हुईं है। इस फिल्म में उनके अलावा कार्तिक आर्यन की भी अहम भूमिका थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म के अलावा और भी कई फिल्मों में वह अहम भूमिका निभा चुकी है। वह जल्द कई फिल्मों में नजर आनेवाली है। उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा व्यापार किया है।