Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा ने शुरू की नयी यात्रा, मांगी आपकी मदद

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Mon, 21 Jan 2019 04:38 PM (IST)

    प्रियंका- मेरी इस यात्रा में आप मेरी मदद करें जहां मैं अपने साथियों से, रोल मॉडल्स से और दोस्तों से सिर्फ एक बात जान सकूं...

    शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा ने शुरू की नयी यात्रा, मांगी आपकी मदद

    मुंबई। प्रियंका चोपड़ा दुनिया भर में छाई रहती हैं। बीते दिसंबर में निक जोनास से शादी के बाद उनका एक अलग अंदाज़ देखने को मिल रहा है। प्रियंका चोपड़ा काफी बदली-बदली और मैच्योर नज़र आ रही हैं। जिसकी झलक उनके लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में भी दिखती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पोस्ट में प्रियंका बेहद इमोशनल लग रही हैं। प्रियंका चोपड़ा ने लिखा कि- ''इन दिनों जब हर जगह #10yearschallenge की बात हो रही है तो मैंने भी आपकी तरह ही अपने जीवन के बीते 10 सालों के बारे में सोचा। मेरे जीवन में इस दौरान बहुत कुछ बदल गया है। न सिर्फ मेरे बाल या कपड़ों का लुक बदल गया है या शादी हो गयी है बल्कि अब ज़िंदगी को देखने का मेरा नजरिया भी बदल गया है। इन 10 सालों में मैंने अनुभव किया है कि मैंने जो कुछ भी हासिल किया है वो इसलिए कि दूसरों को लेकर मेरे मन में हमेशा से एक जिज्ञासा रही, जिससे मुझे ग्रो करने में काफी मदद मिली और मैं इस मुकाम तक पहुंच सकी, जहां आज हूं।''

    प्रियंका आगे लिखती हैं कि- 'इसलिए मैंने अब यह निर्णय लिया है कि एक ऐसी यात्रा पर निकलूं जहां मैं कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी लोगों से मिलूं। मैं हमेशा से एक लर्नर रही हूं और मैं हमेशा लोगों से प्रेरणा लेती रहती हूं। मेरी इस यात्रा में आप मेरी मदद करें जहां मैं अपने साथियों से, रोल मॉडल्स से और दोस्तों से सिर्फ एक बात जान सकूं #Justonething जिसने उनकी ज़िंदगी में अहम भूमिका निभाई। दरअसल, प्रियंका अपने नये यू-ट्यूब स्पेशल “If I Could Tell You Just One Thing" के लिए लोगों से अपील कर रही हैं कि वो इसके लिए सवाल भेजकर उनकी मदद करें कि इन लोगों से क्या पूछा जाये? इस बाबत उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी में भी विस्तार से बताया है!

    यह भी पढ़ें: नानी संग दिखे तैमूर तो मॉम सनी लियोनी संग नज़र आईं क्यूट बेटी निशा, देखें तस्वीरें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    With this #10yearchallenge taking over the internet, it's got me thinking about the past ten years of my life, like probably all of you. So much has changed! Not just my hair or my clothes (or my husband!), but in how I see the world. How I understand myself. In these 10 years, with everything I’ve done, I realized that it’s my curiosity in others that has led me to grow into who I am today. So I decided to feed my curiosity by starting a journey where I will meet some extraordinary people. I am a lifelong learner and I am always seeking inspiration. Help me navigate my way through this journey as I ask my peers, role models, and friends -- #JustOneThing. Watch my stories today☝️ to be a part of my new @youtube Originals Special, “If I Could Tell You Just One Thing."

    A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on