Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Preity Zinta ने पति और बच्चों के साथ किए हटेश्वरी माता के दर्शन, वीडियो शेयर कर लिखा, फिर आएगा मां का बुलावा

    Preity Zinta Visit Hateshwari Temple प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इन दिनों प्रीति अपनी पूरी फैमिली के साथ शिमला में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। इस बीच उन्होंने शिमला में हटेश्वरी माता मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद भी लिया।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Thu, 11 May 2023 07:39 PM (IST)
    Hero Image
    Preity Zinta, Gene Goodenough, Preity Zinta Photo Credit Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Preity Zinta Visit Hateshwari Temple: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Preity Zinta) फिल्मी पर्दे से दूर हो चुकी है, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस ILP के चलते परिवार के साथ इंडिया में है और सोशल मीडिया पर लगतार फैमिली फोटोज और वीडियो शेयर कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैमिली के साथ हटेश्वरी मंदिर पहुंची प्रीति जिंटा

    इन दिनों प्रीति अपनी पूरी फैमिली के साथ शिमला में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। इस बीच उन्होंने शिमला में हटेश्वरी माता मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद भी लिया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पति जीन और जुड़वा बच्चों के साथ भगवान के दर्शन करने पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस येलो कलर के सूट में नजर आई। तो वहीं, जीन ब्लैक शर्ट और मैचिंग पैंट पहने हुए दिख रहे हैं। दोनों ने एक-एक बच्चे को अपनी गोद में उठाया हुआ है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

    फिर आएगा मां का बुलावा

    एक्ट्रेस ने वीडियो में दर्शन के हर मूवमेंट को कैप्चर किया है। इसी के साथ प्यार भरा कैप्शन लिखा, 'जब मैं छोटी थी तो अक्सर शिमला में हटेश्वरी माता मंदिर जाती थी। इस मंदिर ने मेरे बचपन में एक बड़ी भूमिका निभाई है और मैंने हमेशा इससे एक जुड़ाव महसूस किया है। अब जब मैं मां बन गई हूं तो स्वभाविक है मेरे बच्चों के जाने के लिए पहला मंदिर यहीं होना चाहिए था, जो अविश्वसनीय और प्राचीन है। यह हमारे विजिट की एक झलक है। मुझे यकीन है कि जय और जिया को ये ट्रिप याद नहीं रहेगी, इसलिए हमें फिर से वापस आना होगा, क्योंकि मां का बुलावा फिर से जरूर आएगा।

    शादी के बाद अमेरिका जा बसी एक्ट्रेस

    साल 2016 में एक्ट्रेस ने खुद से 10 साल छोटे बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी की थी। शादी के बाद एक्ट्रेस अमेरिका के लॉस एंजेलिस शिफ्ट हो चुकी है। साल 2021 में प्रीति और गुडइनफ ने सरोगेसी के जरिये अपने जुड़वां बच्चों का वेलकम किया था। फिल्मी करियर की बात करे तो प्रीति ने साल 1998 में डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म 'दिल से' से डेब्यू किया था। एक्ट्रेस ने पर्दे पर कई सुपरहिट फिल्में दी है। इसके बाद प्रीति जिंटा को 2018 में भी एक्शन-कॉमेडी जॉनर की फिल्म 'भैयाजी-सुपरहिट' में देखा गया था।