Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gauahar Khan Baby Bump: पति के साथ दिखीं प्रेग्नेंट गौहर खान, एयरपोर्ट पर यूं फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 12 Jan 2023 08:36 PM (IST)

    Gauahar Khan Baby Bump गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं। गौहर खान बेबी बंप के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। पहली बार एक्ट्रेस ने मीडिया के सामने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया।

    Hero Image
    Gauahar Khan, Gauahar Baby Bump, Zaid Darbar

     नई दिल्ली, जेएनएन। Gauahar Khan Baby Bump: एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) ने साल 2020 में शादी रचाई थी। हाल ही में इस कपल ने पेरेंट्स बनने का खुलासा किया था। वहीं अब गौहर खान बेबी बंप के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। पहली बार एक्ट्रेस ने मीडिया के सामने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया। इंटरनेट पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौहर खान ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

    वीडियो में एक्ट्रेस अपनी गाड़ी से बाहर निकलती नजर आ रही है। गौहर जब गाड़ी से बाहर निकलती है तो उनके पति जैद सावधानी से उनका हाथ पकड़ते नजर आते हैं। इससे साफ जाहिर हो रहा है की जैद इन दिनों एक्ट्रेस का खूब ख्याल रख रहे हैं। इस दौरान गौहर ब्लैक टाइट्स और ग्रे कलर के टॉप जिसपर उन्होंने लॉन्ग जैकेट कैरी की हुई थी। तो वहीं जैद हमेशा की तरह कैजुअल लुक में नजर आए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    वीडियो शेयर कर दी थी गुड न्यूज

    गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर जैद दरबार के साथ एक वीडियो शेयर किया था। इसी के साथ गौहर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा-2 साल पहले, हम बिल्कुल सेम स्पॉट पर थे, प्यार में थे... 2 साल बाद, हम उसी जगह पर थे, मैरिड और अपने आशीर्वाद (बेबी) के साथ। अल्हम्दुलिल्लाह, माशाल्लाह. थैंक्यू जैद, मेरी जिंदगी के बेस्ट दो साल के लिए सुख में, दुख में एक साथी। आपको मेरे जीवन में लाने के लिए मैं अल्लाह की बहुत आभारी हूं. आई लव यू।

    जैद और गौहर की लव स्टोरी

    गौहर खान और जैद दरबार की लव स्टोरी सुपर मार्केट में शॉपिंग करते शुरू हुई थी। जैद ने एक्ट्रेस को पहली बार वहीं देखा था, लेकिन गौहर ने जैद को नहीं देखा था। जैद पहली नजर में ही उन्हें दिल दे बैठे थे। इसके बाद जैद ने गौहर को इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और दोनों की बातें शुरू हो गईं। धीरे-धीरे दोस्ती हुई और वह प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी की। इस कपल की शादी को पूरे दो साल हो गए है।

    यह भी पढ़ें- Malaika Arora ने लेटेस्ट आउटिंग की तस्वीरें की शेयर, नेपाली थाली का स्वाद चखती आई नजर

    यह भी पढ़ें-  अली बाबा: दास्तान- ए- काबुल' में शीजान खान को इस एक्टर ने किया रिप्लेस, जल्द रिलीज होगा नया प्रोमो