Move to Jagran APP

Prasoon Joshi on Sushant Singh Rajput Suicide: सुशांत की मौत पर प्रसून जोशी ने तोड़ी चुप्पी, 'आत्महत्या' को लेकर दिया ये बयान

Prasoon Joshi on Sushant Singh Rajput Suicide 29 सितंबर को सीबीआई को सौंपी गई एक रिपोर्ट में फोरेंसिक डॉक्टरों की छह सदस्यीय टीम ने कहा कि फांसी के अलावा शरीर पर कोई चोट नहीं थे और न ही किसी भी तरह की छेड़खानी की उपस्थिति का पता चला हैl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sun, 04 Oct 2020 03:26 PM (IST)Updated: Sun, 04 Oct 2020 08:09 PM (IST)
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बहस के बीच प्रसून जोशी की टिप्पणी आई हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उनकी राय में 'हत्या से आत्महत्या एक बड़ी चिंता का विषय है क्योंकि हत्यारों को पकड़ा जा सकता है और दंडित किया जा सकता है। लेखक और CBFC के चेयरमैन प्रसून जोशी ने कहा है कि 'आत्महत्या एक बीमारी है' और हत्या की तुलना में एक बड़ी चिंता का विषय है।

loksabha election banner

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बहस के बीच उनकी टिप्पणी आई हैl मुंबई पुलिस और एम्स टीम ने इसे आत्महत्या माना हैl वही सुशांत का परिवार और उनके वकील ऐसा मानने को तैयार नहीं है। एक साक्षात्कार में प्रसून ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में सभी उद्योगों की तरह इस बारे में आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि कुछ लोग इस तरह के दबाव में क्यों आते हैं।

 

View this post on Instagram

Receive without pride, let go without attachment. #Meditations

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

सुशांत 14 जून को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'आत्महत्या मेरे लिए हत्या से भी बड़ी चिंता का विषय है, क्योंकि हत्या में एक अपराधी होता हैं। जबकि आत्महत्या एक बीमारी है, इससे यह तथ्य निकल रहा है कि कुछ तो सही नहीं है, लोग असुरक्षित हैं और सामना करने में सक्षम नहीं हैं। यह कोई छोटी बात नहीं है, यह एक बीमारी की जड़ है। इसे गंभीरता से लिया जाना है। यह केवल कुछ हिट फिल्मों बनाने के बारे में नहीं है, जीवन फिल्मों से बड़ा होता है। इंडस्ट्री में बहुत से संवेदनशील लोग हैं, जरूरत इस बात की है कि सभी रचनात्मक रूप से हाथ मिलाए और इससे उबरने का प्रयास करें।'

 

View this post on Instagram

Still struggling to face my emotions.. an irreparable numbness in my heart . You are the one who made me believe in love, the power of it . You taught me how a simple mathematical equation can decipher the meaning of life and I promise you that I learnt from you every day. I will never come to terms with you not being here anymore. I know you’re in a much more peaceful place now. The moon, the stars, the galaxies would’ve welcomed “the greatest physicist “with open arms . Full of empathy and joy, you could lighten up a shooting star - now, you are one . I will wait for you my shooting star and make a wish to bring you back to me. You were everything a beautiful person could be, the greatest wonder that the world has seen . My words are incapable of expressing the love we have and I guess you truly meant it when you said it is beyond both of us. You loved everything with an open heart, and now you’ve shown me that our love is indeed exponential. Be in peace Sushi. 30 days of losing you but a lifetime of loving you.... Eternally connected To infinity and beyond

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

प्रसून ने आगे कहा, 'कलाकार के लिए व्यापार से बड़ा जीवन होता हैं, क्योंकि वे संवेदनशील होते हैं। एक कलाकार कभी जीवन में पैसे को पसंद नहीं करेगा। एक कलाकार का दिल बड़ा होता है। यही कारण है कि लोग निराश हो जाते हैं।' शनिवार को एम्स के डॉक्टरों के एक पैनल ने सुशांत की मौत को 'आत्महत्या का मामला' करार दिया। 29 सितंबर को सीबीआई को सौंपी गई एक रिपोर्ट में फोरेंसिक डॉक्टरों की छह सदस्यीय टीम ने कहा कि 'फांसी के अलावा शरीर पर कोई चोट नहीं थे' और न ही 'किसी भी तरह की छेड़खानी' का पता चला हैl इस टीम ने गला घोंटने के दावों को खारिज कर दिया। 

 

View this post on Instagram

The test of faith is when you can stay strong and unshaken during the testing time....I urge my extended family to have faith in God and pray from all your heart....Pray that the truth comes out. 🙏 #AllEyesOnCBI

A post shared by Shweta Singh kirti (SSK) (@shwetasinghkirti) on

इस बारे में बात करते हुए सुशांत के पिता का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील विकास सिंह ने कहा कि चूंकि टीम ने वास्तव में सुशांत के शरीर की जांच नहीं की है और वे तस्वीरों पर निर्भर है, इसलिए रिपोर्ट को निर्णायक नहीं माना जा सकता है। उन्होंने कहा, 'एम्स की रिपोर्ट निर्णायक नहीं है और सीबीआई अपनी चार्जशीट में अभी भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हत्या का मामला दर्ज कर सकती है।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.