Pathaan रिलीज के पहले शाह रुख खान ने बताया कौन थी उनकी पहली गर्लफ्रेंड, सुनकर पत्नी गौरी भी हो जाएगी शॉक्ड!
शाह रुख खान आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ लीड रोल में थीं। वहीं सलमान खान ने फिल्म में कैमियो में नजर आए थे। शाह रुख की ये फिल्म बॉॅक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी।
नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan Pathaan: बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पठान' को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। करीब चार साल के बाद शाह रुख 'पठान' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर जहां एक तरफ फैंस के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ लगातार इसको लेकर विवाद जारी है। यहां तक मूवी को लेकर बायकॉट भी ट्रेंड हो रहा है। इन सबके के बीच फिल्म की पूरी टीम प्रमोशन में जुटी है। ऐसे में शाह रुख ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा और फैन्स के कुछ सवालों के जवाब दिए। इन्हीं में से एक सवाल एक्टर की लव लाइफ से जुड़ा था, जिसका जवाब उन्होंने बिना किसी संकोच के दिया।
कौन थी शाह रुख की पहली गर्लफ्रेंड?
'पठान' रिलीज के पहले शाह रुख खान ने ट्विटर पर बीते दिन #askSRK सेशन रखा। इस दौरान फैंस ने उनके कई तरह के पर्सनल और प्रोफेशनल सवाल किए। ऐसे में एक फैन ने शाह रुख से उनकी लव लाइफ को लेकर सवाल किया। फैन ने शाह रुख खान पूछा, 'कौन है आपकी पहली गर्लफ्रेंड? इस पर शाह रुख ने रिप्लाई करते हुए लिखा- 'मेरी पत्नी गौरी।' एक्टर के इस जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया। ये बात सभी जानते हैं कि शाह रुख अपनी पत्नी गौरी को बेहद प्यार करते हैं और दोनों इंडस्ट्री के हिट कपल की लिस्ट में हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे शाह रुख खान
शाह रुख खान के वर्कफ्रंट कर बात करें तो वो उनकी फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाह रुख के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा शाह रुख ने राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म 'डंकी' का भी आधिकारिक ऐलान कर दिया है। 'डंकी' में उनके साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। ये फिल्म 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके साथ ही वो निर्देशक एटली की फिल्म 'जवान' में नजर आएंगे। ये फिल्म 2 जून, 2023 को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।