Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पंचायत 3' के 'विधायक जी' ने अनुराग कश्यप को लिया आड़े हाथों, निकाली इस बात की भड़ास, बोले- वो डरपोक और स्पाइनलेस हैं

    पंचायत ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक है। पहले और दूसरे सीजन के हिट होने के बाद तीसरे सीजन को लेकर भी अच्छा रिस्पांस सामने आया है। या यूं कहें कि थर्ड सीजन को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस शो में विधायक का रोल प्ले कर रहे पंकज झा ने हाल ही में अनुराग कश्यप पर तंज कसा।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Tue, 04 Jun 2024 11:25 AM (IST)
    Hero Image
    पंकज झा और अनुराग कश्यप. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी की पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 3' में विधायक का किरदार लोगों को काफी पसंद आ रहा है। शो के तमाम कैरेक्टर्स के बीच विलेन विधायक का रोल भी चर्चा में बना हुआ है। इस कैरेक्टर को प्ले कर रहे हैं पंकज झा, जो ग्लैमर की इंडस्ट्री में नया नाम नहीं हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चर्चा में हैं 'फुलेरा' के 'विधायक जी'

    पंकज झा (Pankaj Jha) के तीखे तेवर और बोल जिस तरह से पंचायत सीरीज में 'फुलेरा' गांव के लोगों के लिए मुसीबत बने हैं, वैसे ही रियल लाइफ में भी वह अपनी बात रखने से पीछे नहीं रहते। डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में पंकज झा ने अपने बारे में बहुत कुछ बताया। साथ ही अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) को लेकर भी कुछ कहा, जिसे सुन आप हैरत में पड़ सकते हैं। 

    अनुराग कश्यप पर बरसे 'विधायक जी'

    अनुराग कश्यप की डायरेक्टोरियल 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' उनके करियर में बनाई गई शानदार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के सभी कैरेक्टर्स पॉपुलर हुए। मनोज बाजपेयी से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दिकी तक, सभी के किरदार को जबरदस्त रिस्पांस मिला। इसमें पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भी थे, जिन्होंने सुल्तान कुरैशी का रोल निभाया था। इस रोल को पहले पंकज झा निभाने वाले थे।

    गैंग्स ऑफ वासेपुर' में होते पंकज झा

    पंकज झा को आखिरी वक्त पर पंकज त्रिपाठी से रिप्लेस किया गया था। एक्टर ने इस बारे में जवाब देते हुए अनुराग कश्यप पर कटाक्ष किया। उनसे पूछा गया कि उन्होंने 'गुलाल' और 'ब्लैक फ्राइडे' में अनुराग कश्यप के साथ काम किया है। फिर 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की घटना के बाद वह किस तरह से प्रभावित हुए, तो उन्होंने खुद को 'निर्देशक बनाने वाला एक्टर' बताया। पंकज झा ने कहा कि अनुराग 'डरपोक' और 'कमजोर' हैं।

    'डरपोक हैं अनुराग कश्यप'

    पंकज झा ने कहा कि जब सत्या और गुलाल जैसी फिल्में एक्टर्स बना सकती हैं, तो वही डायरेक्टर्स को भी तैयार करती हैं। लेकिन यहां इतने डरपोक और स्पाइनलेस लोग हैं कि वो अपनी बात नहीं रख पाते। हालांकि, मुझे बाद में पता चला कि डायरेक्टर बुरी हालत में थे। उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा था। 

    यह भी पढ़ें: जिस किरदार ने पंकज त्रिपाठी को बनाया स्टार, उसे निभाने वाले थे 'विधायक जी', बॉलीवुड पॉलिटिक्स के कारण छिन गया रोल