Pathaan: पाकिस्तानी राइटर यासिर हुसैन ने शाह रुख की फिल्म पठान का किया रिव्यू, बताया- 'बिना सिरपैर की फिल्म'

शाहरुख की कमबैक फिल्म पठान को लोगों का खूब प्यार मिला। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की। हाल ही में पाकिस्तानी राइटर यासिर हुसैन ने पठान को रिव्यू दिया है। फिल्म को यासिर हुसैन ने बिना सिर पैर की कहानी करार दिया।