Move to Jagran APP

Pathaan: पाकिस्तानी राइटर यासिर हुसैन ने शाह रुख की फिल्म पठान का किया रिव्यू, बताया- 'बिना सिरपैर की फिल्म'

शाहरुख की कमबैक फिल्म पठान को लोगों का खूब प्यार मिला। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की। हाल ही में पाकिस्तानी राइटर यासिर हुसैन ने पठान को रिव्यू दिया है। फिल्म को यासिर हुसैन ने बिना सिर पैर की कहानी करार दिया।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiPublished: Tue, 28 Mar 2023 03:54 PM (IST)Updated: Tue, 28 Mar 2023 03:54 PM (IST)
Pathaan: पाकिस्तानी राइटर यासिर हुसैन ने शाह रुख की फिल्म पठान का किया रिव्यू, बताया- 'बिना सिरपैर की फिल्म'
Pakistani writer Yasir Hussain gave a review to Shahrukh's film Pathan, said- 'a film without head and legs', via instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan: शाहरुख खान स्टारर पठान ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पछाड़ दिया। 4 साल बाद पठान शाह रुख की कमबैक फिल्म थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई फिल्मों को पछाड़ दिया। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1046 करोड़ की कमाई की थी। अब इस फिल्म का रिव्यू देते हुए पाकिस्तानी राइटर यासिर हुसैन ने इसे बिना सिरपैर की फिल्म बताया है।

loksabha election banner

यासिर हुसैन ने पठान के लिए लिखी ये बात

यासिर हुसैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'अगर आप मिशन इम्पॉसिबल-1 भी देख चुके हैं तो शाहरुख खान की पठान आप को एक स्टोरीलेस वीडियो गेम से ज्यादा कुछ नहीं लगेगी।'

ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म

शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चलने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है। फिल्म 22 मार्च को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा चुकी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 540 करोड़ से अधिक जमा कर चुकी पठान को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है। पठान हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी स्ट्रीम की गयी है।

पठान ने बनाए रिकॉर्ड

ये फिल्म भारत के 800 सिनेमाघरों और दुनिया के 20 देशों के 135 थिएटर्स में दिखाई गई। इतना ही नहीं ये मूवी सिनेमाघरों में धुआंधार कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आई। इस फिल्‍म ने देश में 549 करोड़ के करीब कमाई की, वहीं फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1049 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस मूवी का सॉन्ग बेशरम रंग को लेकर कई राज्यों में जमकर विवाद भी हुआ था। ओटीटी पर इस फिल्म की थिएटर रिलीज से हटाए गए सीन भी मौजूद हैं।

पठान की स्टारकास्ट

'पठान' के बारे में बात करें तो, सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा समेत कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसकी कहानी इंडियन स्पेशल एजेंट पठान के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है। फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला। साथ ही सलमान और शाह रुख के फैंस के लिए दोनों का एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देना स्पेशल रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.