Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priyanka Chopra को इस पाकिस्तानी एक्टर ने बताया 'भयानक', होस्ट ने भी किया भद्दा कमेंट, भड़के लोग

    Moammar Rana On Priyanka Chopra ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा को लेकर एक पाकिस्तानी एक्टर मोअम्मर राणा ने ऐसा कमेंट कर दिया है जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। मोअम्मर राणा के साथ-साथ होस्ट नादिर अली को भी सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा जा रहा है। जानिए उन्होंने एक्ट्रेस के बारे में क्या कहा है।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Thu, 24 Aug 2023 07:12 PM (IST)
    Hero Image
    Priyanka Chopra पर पाकिस्तानी होस्ट-एक्टर ने किया भद्दा कमेंट। Photo-Screenshot

     नई दिल्ली, जेएनएन। Moammar Rana On Priyanka Chopra: बॉलीवुड से हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रहीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और काबिलियत के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। हाल ही में, उन पर पाकिस्तानी एक्टर और होस्ट ने भद्दा कमेंट कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पाकिस्तानी होस्ट नादिर अली (Nadir Ali) के पॉडकास्ट में जाने-माने पाकिस्तानी एक्टर मोअम्मर राणा नजर आए। शो में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को लेकर भद्दा कमेंट किया। जब नादिर अली ने मोअम्मर से पूछा कि उन्हें पाकिस्तान में कौन सी अभिनेत्री बिना मेकअप के भयानक लगती है तो मोअम्मर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान में ऐसी कोई नहीं लगती है।

    पाकिस्तानी एक्टर ने प्रियंका को बताया भयानक

    इसके बाद नादिर ने मोअम्मर से पूछा कि उन्हें इंडिया में कौन भयानक लगती है तो एक्टर ने प्रियंका चोपड़ा का नाम लिया। उन्होंने कहा कि उनका प्रियंका पर क्रश था, लेकिन जब वह उनसे आमने-सामने मिले तो सारा क्रश खत्म हो गया।

    मोअम्मर ने एक इवेंट का किस्सा बताते हुए कहा, "एक बंदी (प्रियंका चोपड़ा) मेरे बगल में आकर बैठ गई और वह मेरे दूसरे साइड बैठे सलमान से बात कर रही थी। मैं कभी आगे जा रहा कभी पीछे। सोच रहा कहां जाऊं। थोड़ी देर बाद वह उठकर चली गई। मैंने सलमान से पूछा, कौन है ये?"

    होस्ट ने भी किया भद्दा कमेंट

    इतने में होस्ट नादिर ने बोला- 'नौकरानी है, क्या है?' मोअम्मर ने अपनी बात जारी करते हुए आगे कहा, "उसने कहा- तुमने पहचाना नहीं। प्रियंका चोपड़ा बैठी थी। मेरा जो क्रश वगैरह जो भी था ना, सब भाड़ में गया।" इसके बाद होस्ट ने फिर कमेंट किया और कहा, 'आपने कहा काला नमक छांट लूं देखकर।'

    एक्टर-होस्ट के कमेंट से भड़के लोग

    सोशल मीडिया पर मोअम्मर और नादिर अली की जमकर क्लास लगाई जा रही है। एक यूजर ने कहा, "ये आदमी खुद तो अच्छा नहीं दिखता, सही से बोल नहीं पाता, फिर भी दूसरी महिलाओं पर कमेंट करने की हिम्मत करता। कोई इसे अच्छे स्कूल भेजो या फिर डेटोल डेटॉल पिला दो।" इसके अलावा कई लोगों ने महिला के रंग-रूप पर कमेंट करने पर क्लास लगाई।