Move to Jagran APP

Oscars 2020 Winners: 1917, जोकर का रहा जलवा, ब्रेड पिट को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, देखें- विनर्स लिस्ट

Oscars 2020 Winner list नॉमिनेशंस में इस बार वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड जोकर और आइरिशमैन का जलवा रहा है। इनको अलग-अलग कैटगरी में नॉमिनेशन मिला है।

By Rajat SinghEdited By: Published: Mon, 10 Feb 2020 08:01 AM (IST)Updated: Mon, 10 Feb 2020 11:19 AM (IST)
Oscars 2020 Winners: 1917, जोकर का रहा जलवा, ब्रेड पिट को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, देखें- विनर्स लिस्ट
Oscars 2020 Winners: 1917, जोकर का रहा जलवा, ब्रेड पिट को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, देखें- विनर्स लिस्ट

नई दिल्ली, जेएनएन। Oscars 2020 Winner list:   एकेडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की ओर से 9 फरवरी (10 फरवरी IST) के दिन ऑस्कर अवॉर्ड समारोह का आयोजन हो रहा है। दुनिया भर की तमाम फ़िल्में इसमें अपना जलवा बिखेर रही हैं। इस बार फिल्म 1917, जोकर को कई अवॉर्ड मिले हैं। वहीं नॉमिनेशंस में वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड, जोकर और आइरिशमैन का जलवा रहा था। 

loksabha election banner

बता दें कि इस बार लोगों को जोकर, 1917 और वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड से काफी उम्मीदें थीं और फिल्में उम्मीदों पर खरी भी उतरीं। वहीं, जोकर के यॉनिक फीनिक्स से उम्मीद थीं कि बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीतेंगे और ऐसा ही हुआ। फीनिक्स को यह अवॉर्ड दिया गया जबकि ब्रेड पिट बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड रेस में सबसे आगे रहे।  

Oscars 2020 Winner list:

पैरासाइट को मिला बेस्ट फिल्म अवॉर्ड

फिल्म पैरसाइट को इंटरनेशनल कैटेगरी के साथ ही बेस्ट पिक्चर के लिए भी चुना गया है। 

Joaquin Phoenix को मिला बेस्ट एक्टर

फिल्म जोकर के लिए joaquin Phoenix को बेस्ट एक्टर के लिए चुना गया। 

Renne Zellweger बनीं बेस्ट एक्ट्रेस

एक्ट्रेस Renne Zellweger को फिल्म Judy के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। 

Bong Joon-ho को मिला बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड

फिल्म पैरासाइट के लिए Bong Joon-ho को बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड के लिए चुना गया। 

जोकर को मिला बेस्ट ऑरिजनल स्कोर

फिल्म जोकर के लिए Hildur Guðnadóttir ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। इस कैटेगरी के लिए जोकर, लिटिल वुमेन,  मैरिज स्टोरी, 1917 और स्टार वॉर्स को नॉमिनेट किया गया था। 

बेस्ट मेकअप एंड हैयरस्टाइल के लिए Bombshell

फिल्म Bombshell को मेकअप और हेयर स्टाइलिंग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है। इसके लिए Kazu Hiro, Anne Morgan और Vivian Baker को चुना गया है। 

Parasite को इंटरनेशनल फीचर फिल्म

वहीं फिल्म पैरासाइट को इंटरनेशनल फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है। बता दें कि यह फिल्म साउथ कोरिया की है। 

अमेरिकन फैक्ट्री को मिला डॉक्यूमेंट्री फीचर का अवॉर्ड

वहीं डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए अमेरिकल फैक्ट्री को चुना गया। इसके लिए Steven bognar, Julia Reichert, Jeff Reichert को चुना गया है। 

Ford v Ferrari को बेस्ट साउंड एडिटिंग

फिल्म Ford v Ferrari को बेस्ट साउंड एडिटिंग के लिए चुना गया है। इसके लिए डोनाल्ड सिल्वेस्टर को चुना गया। 

साउंड मिक्सिंग का अवॉर्ड भी 1917

इस साल अवॉर्ड्स में 1917 का जलवा रहा है। फिल्म 1917 को बेस्ट साउंड मिक्सिंग का अवॉर्ड भी मिला है। इसके लिए मार्क टेलर और स्टॉर्ट विल्सन को अवॉर्ड मिलेगा। 

बेस्ट सिनेमोटोग्राफी के लिए 1917 को अवॉर्ड

बेस्ट सिनेमोटोग्राफी का अवॉर्ड भी 1917 के नाम रहा। Roger Deakins को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 

Laura Dern को मिला  सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड

सपोर्टिंग एक्ट्रेस की अवॉर्ड Laura Dern ने हासिल किया है। उन्हें मैरिज स्टोरी में काम करने के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है। 

ब्रेड पिट को मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड

ब्रेड पिट ने अपने करियर का पहला ऑस्कर जीत लिया है। उन्हें फ़िल्म  'वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' में काम करने के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है। उनकी टक्कर में टॉम हैंक्स से एक्टर शामिल थे। 

टॉय स्टोरी 4 को मिला एनिमेटेड फीचर फ़िल्म का अवॉर्ड

एनिमेटेड फीचर फ़िल्म की कैटेगरी में टॉय स्टोरी-4 ने सफलता हासिल किया है। इसके अलावा है हैयर लव को बेस्ट शॉर्ट एनिमेटेड फ़िल्म का अवॉर्ड मिला। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.