Move to Jagran APP

Oscar Award 2021: Anthony Hopkins बने बेस्ट एक्टर, Nomadland ने जीते तीन अवॉर्ड, विनर्स की पूरी लिस्ट

Oscar Award 2021 Winner List हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित 93वें अकादमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स के विजेताओं की आज घोषणा हो रही है। ये अवॉर्ड फंक्शन हर साल परंपरागत रूप से हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाता है।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Mon, 26 Apr 2021 09:10 AM (IST)Updated: Mon, 26 Apr 2021 11:22 AM (IST)
Oscar Award 2021: Anthony Hopkins बने बेस्ट एक्टर,  Nomadland ने जीते तीन अवॉर्ड, विनर्स की पूरी लिस्ट
Oscar Award 2021 Winner List Anthony Hopkins Wins Best Actor Award. photo source @anthonyhopkins instagram.

नई दिल्ली, जेएनएन। हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित 93वें अकादमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स के विजेताओं की आज घोषणा हो रही है। ये अवॉर्ड फंक्शन हर साल परंपरागत रूप से हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाता है। लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के चलते अवॉर्ड्स फंक्शन को ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने घोषणा की थी कि ऑस्कर इस साल कई जगहों से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस साल आप ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन का लाइव प्रसारण स्टार मूवीज+हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा हम भी आपको बताते हैं 93वें अकादमी अवॉर्ड्स की विनर लिस्ट।

loksabha election banner

बेस्ट एक्टर 

Anthony Hopkins को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। Anthony को फिल्म ‘द फादर’ के लिए ये अवॉर्ड मिला है। Anthony के साथ इस मुकाबले में गैरी ओल्डमैन- ‘मैनक’, स्टीवन येउन- ‘मीनारी’, रिज अहमद- ‘साउंड ऑफ मेटल’, चाडविक बॉसमैन- ‘मा राईनीस ब्लैक बॉटम’ नॉमिनेटेड थे।

बेस्ट एक्ट्रेस :

Frances McDormand को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। Frances McDormand को फिल्म Nomadland के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। Frances McDormand के साथ इस मुकाबले में वायोला डेविस- ‘मा राइनी ब्लैक बॉटम’, एंड्रा डे- ‘द यूनाइटेड स्टेट्स वर्सेज बिली हॉलिडे’, वैनेसा किर्बी- ‘पीसेज ऑफ वुमन’ और कैरी मुलिगन- ‘प्रोमिसिंग यंग वुमन’ शामिल थे।

बेस्ट पिक्चर:

फिल्म मेकर Chloe Zhao का फिल्म Nomadland बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड मिला है। Nomadland के साथ इस मुकाबले में ‘द फादर’, ‘जूडास एंड द ब्लैक मसीहा’, ‘मैनक’ ‘मीनारी’, ‘साउंड ऑफ मेटल’, ‘प्रोमिसिंग यंग वुमन’, ‘द ट्रायल ऑफ द शिकागो 7’ भी इस नॉमिनेशन में शामिल थीं।

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म

डेनमार्क की फिल्म Another Round को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए मुकाबले में डेनमार्क की फिल्म एनदर राउंड, ‘बेस्ट डे’- हांगकांग, ‘कलेक्टिव’- रोमानिया, ‘द मैन हू सोल्ड हिज स्किन’- ट्यूनीशिया‘, Quo Vadis , Aida?’- बोस्निया एंड हर्जेगोविना के नाम शामिल थे।

बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले

The Father को बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। फिल्म The Father के साथ ‘बोराट सब्सिक्वेंट मूवीफ़िल्म’, ‘नोमेडलैंड’, ‘वन नाइट इन मियामी’ और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ भी मुकाबले में थी।

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस

Yuh-Jung Youn को मिनारी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड मुकाबले में ‘बोराट सब्सिक्वेंट मूवीफ़िल्म’ से मारिया बाकालोवा, हिलबिली एलेजी से ग्लेन क्लोज, द फादर से ओलिविया कोलमैन और मैनक से अमांडा सेयफ्राइड शामिल थीं।

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

एक्टर Daniel Kaluuya को Judas and the Black Messiah में अपने काम के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड मुकाबले में उनके साथ साचा बैरॉन कोहने- द ट्रायल ऑफ द शिकागो 7, लेस्ली ओडम जूनियर- ‘वन नाइट इन मियामी’, पॉल रची- ‘साउंड ऑफ मेटल’ और लाकेथ स्टैनफील्ड- ‘जूडास एंड द ब्लैक मसीहा’ शामिल थे।

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर के अवॉर्ड से माई ऑक्टोपस टीचर को सम्मानित किया गया है। इस बेस्ट डॉक्यूमेंट फीचर अवॉर्ड के मुकाबले में क्लेक्टिव, क्रिप कैंप, द मोल एजेंट, टाइम, जूडास एंड द ब्लैक मसीहा, मैनक, न्यूज ऑफ द वर्ल्ड, नोमेलैंड, द ट्रायल ऑफ द शिकागो 7 शामिल थीं।

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के अवॉर्ड से एरिक मेसेर्समीडट को मैनक के लिए सम्मानित किया गया है।

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड टेनेट को मिला है।

बेस्ट फिल्म एडिटिंग

बेस्ट फिल्म एडिडिंग का अवॉर्ड साउंड ऑफ मेटल के लिए Mikkel E.G को सम्मानित किया गया है।

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड फाइट फॉर यू फिल्म जूदास एंड द ब्लैक मसीहा को मिला है।

बेस्ट एनिमेटेड फीचर

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म के अवॉर्ड से फिल्म सोल को सम्मानित किया गया है।

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड से इफ एनीथिंग हैंपेन आई लव यू को सम्मानित किया गया है।

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड टू डिस्टेंट स्ट्रेंजर्स को मिला है।

बेस्ट साउंड

बेस्ट साउंड के अवॉर्ड से फिल्म साउंड ऑफ मेटल के लिए जेमी बक्श, निकोलस बेकर, फिलिप ब्लैड, कार्लोस कोर्टेस और मिशेल कॉटनटॉलन को सम्मानित किया गया है।

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट के अवॉर्ड से कोलेट को सम्मानित किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.