Move to Jagran APP

Taapsee Pannu और अनुराग कश्यप के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी से भड़का विपक्ष, तेजस्वी यादव से लेकर प्रशांत भूषण तक ने कही ये बात

बुधवार का दिन अभिनेत्री तापसी पन्नू निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप और विकास बहल काफी मुश्किल भरा रहा है। इनके घर आयकर विभाग ने छापेमारी की। यह छापामारी अनुराग की फिल्म निर्माण कंपनी फैंटम फिल्म्स पर कर चोरी के आरोपों को लेकर की गयी।

By Anand KashyapEdited By: Published: Thu, 04 Mar 2021 08:41 AM (IST)Updated: Thu, 04 Mar 2021 12:07 PM (IST)
Taapsee Pannu और अनुराग कश्यप के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी से भड़का विपक्ष, तेजस्वी यादव से लेकर प्रशांत भूषण तक ने कही ये बात
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप, Instagram : anuragkashyap10

नई दिल्ली, जेएनएन। बुधवार का दिन अभिनेत्री तापसी पन्नू, निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप और विकास बहल काफी मुश्किल भरा रहा है। इनके घर आयकर विभाग ने छापेमारी की। यह छापामारी अनुराग की फिल्म निर्माण कंपनी फैंटम फिल्म्स पर कर चोरी के आरोपों को लेकर की गयी। आयकर विभाग की कई टीमों ने मुंबई और पुणे में लगभग 30 लोकेशंस पर छापेमारी की। वहीं तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप और विकास बहल के खिलाफ हुई आयकर विभाग की इस छापेमारी पर आम से लेकर खास तक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

loksabha election banner

इतना ही नहीं देश के कई राजनेताओं और विपक्षी पार्टियों ने तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप और विकास बहल के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी को बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है। आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने आयकर विभाग की आलोचना की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'उन्होंने (सरकार) पहली बार आईटी, सीबीआई, ईडी को उनके चरित्र की हत्या के लिए मुखर और ईमानदार राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर छापे मारी की। अब नाजी सरकार सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और कलाकारों का पीछा कर रही है। निंदनीय अधिनियम!'

वहीं शिवसेना की राज्य सभा सांसद और नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी कलाकारों के खिलाफ हुई इस कार्रवाई की आलोचना की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'आशा है कि हमारे देश का आयकर विभाग जल्द ही बंधुआ गुलामी की स्थिति से बचा लिया जाएगा। ईडी और सीबीआई के लिए भी यही उम्मीद है।'

मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर अकाउंट से सरकार के खिलाफ एक-दो ट्वीट क्या किए कि इनकम टैक्स विभाग उनका अकाउंट देखने पहुंच गया! इनकम टैक्स, एनफोर्समेंट विभाग, एन आई ए और पुलिस इस सरकार की ए टीम है'।

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने भी आयकर विभाग की छापेमारी पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह स्पष्ट है कि अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू पर छापेमारी कर भाजपा सरकार क्या कर रही है। इससे पहले एनसीबी ने दीपिका पादुकोण पर कार्रवाई की थी, क्योंकि दीपिका जेएनयू के छात्रों के समर्थन में बोलती हैं। लेकिन जब भाजपा नेता पामेला गोस्वामी को 100 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा गया, तो एनसीबी चुप है।'

इनके अलावा और भी राजनेताओं और विपक्षी पार्टियों में तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप और विकास बहल के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी की आलोचना की है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इन फिल्ममेकर्स के अलावा टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान और रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शिवाशीष सरकार के यहां भी आयकर विभाग ने छापा मारा। इन सबके बीच हुए ट्रांजेक्शंस आयकर विभाग के रडार पर थे और कर चोरी के आरोपों में सबूत इकट्ठा करने के उद्देश्य से छापामारी की गयी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.