Move to Jagran APP

Nusrat Jahan एक बार फिर मंगलसूत्र पहने आई नजर, नहीं दे रही उलेमाओं के फतवों पर ध्यान

Nusrat Jahan ने हिंदू पद्धति से Nikhil Jain से विवाह कर लिया हैl वह बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री है और अब टीएमसी सांसद भी हैं।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sun, 07 Jul 2019 06:24 PM (IST)Updated: Mon, 08 Jul 2019 09:42 AM (IST)
Nusrat Jahan एक बार फिर मंगलसूत्र पहने आई नजर, नहीं दे रही उलेमाओं के फतवों पर ध्यान
Nusrat Jahan एक बार फिर मंगलसूत्र पहने आई नजर, नहीं दे रही उलेमाओं के फतवों पर ध्यान

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने जबसे पति निखिल जैन (Nikhil Jain) के साथ हिंदू पद्धति में विवाह किया हैंl तबसे वह लगातार मुस्लिम उलेमाओं के निशाने पर हैंl कई बार उलेमाओं ने उन्हें फतवे भी जारी किए है लेकिन उन फतवों को धता बताकर नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर एक और फोटो शेयर की हैंl इसमें उनके बगल में एक बड़ा सा गुलदस्ता रखा हुआ हैंl वहीं उनके गले में एक बड़ा मंगलसूत्र  नजर आ रहा हैंl इस फोटो में उनके चेहरे की मुस्कान भी देखने लायक हैl वहीं इस फोटो को नुसरत के पति निखिल ने ही खींचा हैंl

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

Where flowers bloom so does hope.. and love is a flower u got to let grow.. pic courtesy @nikhiljain09

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on

इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नुसरत जहां ने लिखा है,’जहां फूल खिलते हैं, वहीं आशाएं बलवती होती हैं और प्यार ऐसा फूल हैl जिसे आपको बढ़ने देना होता हैंl फोटो के लिए साभार निखिल जैनl’ गौरतलब है कि नुसरत जहां ने हिंदू पद्धति से विवाह कर लिया हैl वह बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री है और अब टीएमसी सांसद भी हैं।

 

View this post on Instagram

#नुसरत_जैन| #जगन्नाथजी_रथ_यात्रा नुसरत जैन जी ने जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में जाकर रथ को खींचना और और आरती करना लोगो को रास क्यों नहीं आ जब संविधान में सबको अपने अनुसार पूजा या धार्मिक कार्य करने की आज़ादी है तो नुसरत जैन को भी अपने हिसाब से धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेने की अज़ादी होनी चाहिए! किसी को भी आजादी मान सम्मान चाहे तो स्वागत है सनातन धर्म मे.... #nusratjahan #nusratjain #jagannathrathyatra

A post shared by Jai Hind🇮🇳 (@indian_youth_army) on

सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनने को लेकर पहले ही वह उलमाओं के निशाने पर हैंl नुसरत जहां ने हाल ही में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में भाग लेकर मामले को और गर्मा दिया हैंl

 

View this post on Instagram

Where were we the past 3 days? We have been shooting the beautiful moments for @nusratchirps and @nikhiljain09 and revealing in one of the most beautiful weddings we have ever seen. Nusrat + Nikhil 2019 Event Planned and Executed By @weddingsbyesl #celebrityweddings #weddings #knottingbellstravels #knottingbells #walkoffame #walkdowntheaisle #herecomesthebride #nusratjahan #live #love #laughter #thenjaffair

A post shared by Knotting Bells (@knottingbells) on

यह भी पढ़ें: Monalisa को हुआ प्यार, Aamir Khan के गाने पर हरी साड़ी में डांस कर किया इकरार, Viral Video

उलमाओं का कहना है कि इस्लाम में किसी अन्य धर्म के कर्मकांड को अपनाने की इजाजत नहीं है। जबकि इस्कॉन मंदिर के विशेष आमंत्रण पर नुसरत ने अपने पति के साथ रथयात्रा में भाग लिया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.