Move to Jagran APP

नेहा कक्कड़ ने भी सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, कहा-'सोने जा रही हूं, जब दुनिया बेहतर हो जाए तब उठा देना'

कई सेलेब्स ने हाल ही में सोशल मीडिया को अलिवाद कहा है। अब नेहा कक्कड़ ने भी इससे ब्रेक लेने का फैसला किया है।

By Rajat SinghEdited By: Published: Mon, 22 Jun 2020 09:01 PM (IST)Updated: Tue, 23 Jun 2020 08:07 AM (IST)
नेहा कक्कड़ ने भी सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, कहा-'सोने जा रही हूं, जब दुनिया बेहतर हो जाए तब उठा देना'
नेहा कक्कड़ ने भी सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, कहा-'सोने जा रही हूं, जब दुनिया बेहतर हो जाए तब उठा देना'

 नई दिल्ली,जेएनएन। इस वक्त सोशल मीडिया पर बॉलीवुड छाया हुआ है। लोग लगातार इसके अंदर और बाहर की ख़बरों की बातें कर रहे हैं। वहीं, कई कलाकार और सेलेब्स इस बीच ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में एक के बाद एक कई सेलेब्स ने हाल ही में सोशल मीडिया को अलिवाद कहा है। अब नेहा कक्कड़ ने भी इससे ब्रेक लेने का फैसला किया है। 

loksabha election banner

सोशल मीडिया से दूर बनानी वाली बात की जानकारी नेहा कक्कड़ ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम से दी। उन्होंने लिखा, 'सोने जा रही हूं, जब दुनिया बेहतर हो जाए तब उठा देना। उस दुनिया में जहां फ्रीड, लव, सम्मान, केयर, फन और अच्छे लोगल हो। घृणा, नेपोटिज़्म, ईष्या, हत्या, आत्महत्या और बुरे लोग ना हो। गुट नाइट। चिंत मत करिए, मैं मर नहीं रही हूं। बस कुछ दिनों के लिए दूर जा रही हूं।'

इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में इसके बारे में भी बताया कि आखिर वह ऐसा क्याों कर रही हैं? उन्होंने लिखा कि अगर मेरी बात बुरी लगी हो, तो माफ करिगा। लेकिन मैं लंबे समय से ऐसा ही फ़ील कर रही हूं, लेकिन कह नहीं पा रही थी। मैं खु़श रहने की पूरी कोशिश कर रही हूं, लेकिन हो नहीं पा रहा है। मैं भी इंसान हूं और काफी भावुक भी।  इसलिए यह सब मुझे दुःखी करता है। चिंता मत करिए मैं सही हूं। आप सभी को मेरा प्यार'

 

View this post on Instagram

I’m sorry if this makes anybody feel bad! But this is what I have been feeling since a long long time but not able to say it, just trying my best to be happy but not really happening. I’m a human being and that too a very emotional one. So.. Yeh Sab.. It hurts me.. Don’t worry I’m okay.. Love you guys ♥️🤗 . Specially My #NeHearts ♥️🙌🏼 . . . . . #NehaKakkar #NehaKakkarQuotes

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

गौरतलब है कि हाल में कई कलाकरों ने ट्विटर जैसे सोशल मीडिया से दूरी बना ली। इनमें निर्देशक शंशाक खेतान, सोनाक्षी सिन्हा और साकिब सलीम जैसे सेलेब्स ने ट्विटर से दूरी बना ली। सभी लोगों को लगभग एक ही विचार है कि यहां माहौल अच्छा नहीं है। वहीं, यह कोई पहली बार नहीं है, जब सेलेब्स ने ऐसा फैसला लिया है। इससे पहले अनुराग कश्यप जैसे कई सेलेब्स इस तरह के कदम उठा चुके हैं। हालांकि, अनुराग बाद में फिर सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.