Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neha Falguni Video: कैटफाइट के बीच एक साथ नजर आईं नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक, स्टेज पर किया डांडिया

    By JagranEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Sun, 25 Sep 2022 03:12 PM (IST)

    टीवी का फेमस शो इंडियन आइडल सीजन 13 की शुरुआत हो चुकी है । इस शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमे सिंगर फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ समेत हिमेश रेशमिया भी नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Neha Kakkar, Falguni Pathak, Photo Credit Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Neha Falguni Video: बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों दो सिंगर नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक के बीच काफी गर्मा गर्मी का माहौल देखा जा रहा है, जिसका कारण है नेहा का नया गाना 'ओ सजना' । दरअसल, ये गाना 90 के दशक की फेमस सिंगर फाल्गुनी पाठक के गाने 'मैंने पायल है छनकाई' का रिमिक्स वर्जन बनाया गया है। ऐसे में फाल्गुनी पाठक ने नेहा पर निशाना साधा। फाल्गुनी पाठक ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ कमेंट्स शेयर किए थे, जिसमें नेहा को ट्रोल किया गया। वहीं फाल्गुनी ने एक इंटरव्यू में गाने पर अपना रिएक्शन दिया था। सिंगर ने कहा है कि गाने को देखने के बाद उन्हें केवल उल्टी आना बाकी था। इन सबके बीच अब नेहा और फाल्गुनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमे दोनों एक साथ की मंच पर नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन आइडल सीजन 13 में आएंगी नजर

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    दरअसल, सोनी टीवी पर इंडियन आइडल सीजन 13 की  शुरुआत हो चुकी है। अब इस शो का एक प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमे कंटेस्टेंट्स के साथ नेहा कक्कड़, फाल्गुनी पाठक, हिमेश रेशमिया, आदित्य नारायण भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में नेहा कक्कड़ कहती हैं- 'बहुत ही अच्छा दिन है आज। थिएटर राउंड है। इसकी शुरुआत हम माता रानी का नाम लेकर करें उससे ज्यादा खूबसूरत कुछ और नहीं हो सकता और हमारे बीच लेजेंड्री फाल्गुनी पाठक मैम आई हैं। इसके बाद सभी डांडिया डांस करने लगते हैं। वहीं फाल्गुनी 'गरबा' सॉन्ग गाती हैं जिसपर सब डांस करते हैं। इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा है- सॉन्ग को फेमस करने के लिए क्या करते हैं ये लोग....।

    गाने में नेहा कक्कड़ संग धनश्री वर्मा भी आई नजर

    View this post on Instagram

    A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar)

    बता दें नेहा कक्कड़ के 'ओ सजना' गाने में धनश्री वर्मा और प्रियांक शर्मा को कास्ट किया गया हैं। म्यूजिक तनिष्क बागची का है और इसके बोल जानी ने लिखे हैं। ये गाना 19 सितंबर को रिलीज हुआ था। 

    यह भी पढ़ें- Mia Khalifa ने ईरान में चल रहे हिजाब विरोधी आंदोलन का किया समर्थन, राष्ट्रपति का वीडियो शेयर कर कही कड़वी बात