नई दिल्ली, जेएनएनl नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने मौनी रॉय की ग्लैमरसतस्वीरें शेयर करने की बड़ी गलती की हैl हालांकि बाद में उन्होंने इन फोटो को डिलीट कर दिया और सभी से माफी मांगी हैl हालांकि सोशल मीडिया पर NSE को जमकर ट्रोल किया जा रहा हैl नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अक्सर इकोनामी, इन्वेस्टमेंट और मार्केट से जुड़ी पोस्ट शेयर किए जाते हैंl हालांकि रविवार को उन्होंने मौनी रॉय की तस्वीरें शेयर कर दीl इसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई की गईl
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अकाउंट पर मौनी रॉय की ग्लैमरस फोटो देखकर फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई हैl हालांकि बाद में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इन फोटो को डिलीट कर दिया लेकिन तब तक कई लोगों ने स्क्रीनशॉट लेकर इसे वायरल करना शुरू कर दिया थाl अपनी गलती को समझते हुए अधिकारियों ने बयान भी जारी किया हैl फिर भी सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ने लगा थाl
Seriously hope you are looking for another agency! pic.twitter.com/CmMZvq7uZf
— Sumesh Arora (@AroraSumesh) January 9, 2021
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अपने टि्वटर हैंडल पर आधिकारिक बयान जारी कर कहा, 'आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के हैंडल पर दोपहर 12:25 बजे एक अनवांटेड पोस्ट चली गई थीl यह एक मानवीय भूल थी और यह एजेंसी ने किया था जोकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का अकाउंट हैंडल करती हैl हमारा अकाउंट हैक नहीं हुआ हैl हमारे फॉलोअर्स को जो असुविधा हुई हैl इसके लिए हम क्षमा चाहते हैंl' इसके बाद भी NSE की खिंचाई शुरू हो गई थीl
proof pic.twitter.com/fgEgSlq80D
— 🕊ROSS🏹 (@Invisible0_o) January 9, 2021
एक फैन ने लिखा, 'क्या एक ही आदमी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और मीडिया हाउस का सोशल मीडिया संभालता हैl क्या वह दो अलग-अलग विषयों में पारंगत है? मैंने आज तक नहीं देखाl' एक अन्य ने लिखा, 'मिस्टेक करना कोई NSE से सीखेंl' मौनी राय फिल्म अभिनेत्री हैं और वह जल्द फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की अहम भूमिका होगीl
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप