Nach Baliye 9: शो से बाहर आते ही फैज़ल खान और मुस्कान का हुआ ब्रेकअप, ये है वजह!
डांसिंग रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ से आते ही फैज़ल खान और उनकी गर्लफ्रैंड मुस्कान कटारिया का ब्रेकअप हो गया है। Photo- Faisal Insta ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। 'चंद्रगुप्त मौर्य' सीरियल से फेम हासिल करने वाले फैज़ल खान के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। डांसिंग रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ से आते ही फैज़ल खान और उनकी गर्लफ्रैंड मुस्कान कटारिया का ब्रेकअप हो गया है। मुस्कान ने अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटब्वॉय से बातचीत में ये कन्फर्म किया है कि फैज़ल और वो अलग हो चुके हैं।
वेबसाइट से बातचीत में मुस्कान ने बताया, ‘हां मैं और फैज़ल अलग हो गए हैं। फिलहाल में इससे ज्यादा कुछ भी बताने की हालत में नहीं हूं। जैसे ही मैं थोड़ा ठीक महसूस करूंगी तब मैं इस बारे में बात करूंगी’। रिपोर्ट की मानें तो दोनों के अलग होने वजह है ‘ट्रस्ट’। खबर के मुताबिक मुस्कान को फैजल पर ट्रस्ट नहीं था। उन्हें लगता था कि वो उन्हें धोखा दे रहे हैं। इसलिए चीज़े जब मुस्कान के आपे से बाहर हो गईं तो उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया। फिलहाल मुस्कान अपने घर गई हुई हैं।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले फैज़ल के साथ 'चंद्रगुप्त मोर्य' के सेट पर हादसा हो गया था। 'चंद्रगुप्त मोर्य' की शूटिंग में फैज़ल घोड़े पर सवार होकर अपना शॉट दे रहे थे, तभी घोड़े से उतरते समय उनका बैलेंस बिगड़ गया और वे नीचे जा गिरे। इस हादसे में उनके घुटने के पीछे की दो हड्डियां टूट गई थीं। जिसके चलते डॉक्टर्स द्वारा उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी गई थी। डॉक्टर्स के लंबे वक्त तक आराम करने सलाह की वजह से फैजल को ‘नच बलिए 9’ से बाहर होना पड़ा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।