Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘Naagin’ एक्ट्रेस Anita Hansnandani ने सोशल मीडिया पर शेयर की Swminng Pool की तस्वीरें, हुई वायरल

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jun 2019 01:03 PM (IST)

    Anita Hansnandani ने अभी हाल ही में नागिन सीरियल में काम किया थाl इसमें किए गए काम के लिए उन्हें बहुत सराहा गया थाl

    Hero Image
    ‘Naagin’ एक्ट्रेस Anita Hansnandani ने सोशल मीडिया पर शेयर की Swminng Pool की तस्वीरें, हुई वायरल

    नई दिल्ली, जेएनएनl सीरियल ‘Naagin’ से लोकप्रिय हुई टीवी कलाकार Anita Hansnandani ने सोशल मीडिया पर अपनी स्विमिंग पूल की कई तस्वीरें शेयर की हैंl इस मौके पर Anita Hansnandani के अलग-अलग मूड को देखा जा सकता हैंl

    Anita Hansnandani अपनी ग्लैमरस अंदाज के लिए लोकप्रिय हैंl

    सोशल मीडिया पर अक्सर Anita की तस्वीरें वायरल हो जाती हैंl

    Anita टीवी पर अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैl

    इस मौके पर स्विमिंग पूल से अनीता हसनंदानी ने कई इमेजेस शेयर किए हैl

    इसके बाद सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें वायरल हो गईl अनीता के फैन्स फोटोज पर लाइक और कमेंट कर रहे हैंl

    अनीता 38 वर्ष की हैं लेकिन अपनी सेहत का बहुत ख्याल रखती हैंl जिससे उनकी उम्र का पता ही नहीं चलताl

    अनीता ने 6 वर्ष पहले पति रोहित रेड्डी से शादी कर ली थीl जिनके साथ भी अक्सर वह अपनी तस्वीरें साझा किया करती हैंl अनीता अपने काम के साथ-साथ परिवार का भी अच्छा ध्यान रखती है और दोनों को बराबर समय देती हैंl 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra Jonas का अब London के Madame Tussauds में लगा खूबसूरत मोम का पुतला

    अनीता ने अभी हाल ही में नागिन सीरियल में काम किया थाl इसमें किए गए काम के लिए उन्हें बहुत सराहा गया थाl अनीता ने इस मौके पर बताया था कि वह इस सीरियल में काम कर बहुत उत्साहित हैl

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप