Move to Jagran APP

Anurag Kashyap के सपोर्ट में आईं ये अभिनेत्रियां, लिखा- ‘आपके साथ सुरक्षित महसूस करते हैं, आपके दोस्त होने पर गर्व है'

MeToo Allegation On Anurag Kashyap फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर साउथ एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। Photo- Radhika Insta

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Mon, 21 Sep 2020 12:14 PM (IST)Updated: Mon, 21 Sep 2020 12:28 PM (IST)
Anurag Kashyap के सपोर्ट में आईं ये अभिनेत्रियां, लिखा- ‘आपके साथ सुरक्षित महसूस करते हैं, आपके दोस्त होने पर गर्व है'

नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर साउथ एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस का आरोप है कि अनुराग ने उन्हें अपने घर बुलाकर उनके साथ जबरदस्ती की थी। अनुराग ख़ुद भी इस मामले में अपना पक्ष रख चुके हैं और उनकी वकील प्रियंका खिमाणी भी इन आरोपों पर जवाब दे चुकी हैं। अनुराग पर लगे इन आरोपों के बाद कई बॉलीवुड एक्ट्रेस उनके सपोर्ट में उतर आई हैं। तापसी पन्नू, राधिका आप्टे, टिस्का चोपड़ा, सुरवीन चवाला ने अनुराग खुलकर सपोर्ट किया है और उन्हें एक ईमानदार इंसान बताया है।

loksabha election banner

राधिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अनुराग के साथ एक फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने खुलकर लिखा है कि वो डायरेक्टर के साथ सुरक्षित महसूस करती हैं। राधिका ने लिखा, ‘अनुराग कश्यप आप मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हो। आपने मुझे हमेशा प्रेरणा दी है और मेरा सपोर्ट किया है। आपने हमेशा मुझे बराबर का हक दिया है और बराबरी के साथ पेश आए, हम दोनों एक-दूसरे के प्रति जो प्यार और इज्जत रखते हैं वह अलग है। जिस दिन से मैं आपको जानती हूं, आपके साथ हमेशा सुरक्षित महसूस करती है। आप हमेशा रहे हो और हमेशा मेरे सच्चे दोस्त रहोगे लव या।

 

View this post on Instagram

@anuragkashyap10 you have been one of my closest friends, you have inspired me and always supported me. You have always treated me as an equal and I cherish the mutual love and respect we have for each other. I have always felt immensely secure in your presence since the day I’ve known you. You have been and always will be my trusted friend. Love ya💙

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on

सुरवीन चावला ने लिखा, ‘आपका जीवन, आपका काम...और एक औरत को जिस तरह आप दर्शाते हैं वो आपके बारे में बताता है। आपके अंदर जो नारीवाद है मुझे उसे जानने का मौका मिला, आपके साथ खड़े होने को मैं एक सम्मान के रूप में लेती हूं।

प्रोडूयसर गुनीत मोंगा ने लिखा, ‘अनुराग कश्यप हम लोगों के लिए क्या हैं ये बताने के लिए हमें ट्विटर की जरूरत नहीं हैं। इस महत्वपूर्ण मीटू मूवमेंट को अपने एजेंडों के लिए बर्बाद न करें’। अपने ट्वीट में गुनीत ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.