नई दिल्ली, जेएनएन। Masaba Gupta Reveals Her Mistake During Wedding: सेलिब्रिटी ड्रेस डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर सत्यदीप मिश्रा संग शादी की है। दोनों की वेडिंग सेरेमनी बेहद प्राइवेट रखी गई थी, जहां सिर्फ करीबी लोगों को ही इनवाइट किया गया था। अब मसाबा ने शादी के दौरान उनसे हुई गलती का खुलासा किया है, जिसकी सजा उन्हें अब भुगतनी पड़ रही है।
शादी के दिन हुई ये गलती
दरअसल, शादी के पहले मसाबा गुप्ता खास तरह की डायट फॉलो कर रही थीं। एक्ट्रेस ने लगातार 30 दिनों तक मीठी चीजों से दूरी बनाकर रखी थी, लेकिन शादी के दिन उन्होंने काफी सारा वेडिंग केक खा लिया, जो अब उनके लिए परेशानी खड़ा कर रहा है क्योंकि उन्हें एक्ने की समस्या हो गई है।
मसाबा के लिए खड़ी हुई मुश्किल
मसाबा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में खुद की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में एक्ट्रेस अपने चेहरे के एक्ने दिखा रही हैं। पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "क्विक स्किन अपेडट और मेरी सीख, जो 30 दिनों तक मीठा छोड़ने और फिर वेडिंग डे पर ढेर सारा केक खाने के बाद मिली। एक हफ्ते में एक बार से ज्यादा मीठा न खाना ही बेहतर है, मैं आज से मेरा नो शुगर रूटीन शुरू कर रही हूं। शुगर से एक्ने होते हैं और ये कोई मजाक नहीं है।"
ये कोई मजाक नहीं है
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "हाई स्ट्रेस, खाने और सोने का शेड्यूल बिगड़ने पर मेरी स्किन की हालत कुछ ऐसी हो गई है। स्ट्रेस कोई मजाक नहीं है, खास तौर पर जो हमारे अंदर होता है। जहां भी, जब भी जरूरत हो शांत और कूल रहे।"
View this post on Instagram
मसाबा और सत्यदीप की शादी
मसाबा और सत्यदीप ने 23 जनवरी को शादी की थी। वेडिंग पर दोनों ने एक्ट्रेस के अपने ब्रांड हाउस ऑफ मसाबा का आउटफिट कैरी किया था। एक्ट्रेस ने रानी कोर लहंगा सेट पहना था, जो उनके लिए खासतौर पर तैयार किया गया था। वहीं, ज्वेलरी की बात करें तो मसाबा ने मां नीना गुप्ता की ट्रेडिशनल ज्वेलरी कैरी की थी। दूल्हे सत्यदीप ने बर्फी पिंक कलर का कुर्ता और पायजामा पहना, इसके साथ उन्होंने ऊपर से बंडी जैकेट कैरी किया था।
View this post on Instagram