Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Malaika Arora Funny Walking video: मलाइका अरोड़ा की वाकिंग स्टाइल का इंस्टाग्राम यूजर ने उड़ाया मजाक, लोगों ने कहा, 'मजेदार'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2022 05:00 PM (IST)

    Malaika Arora Funny Walking video मलाइका अरोड़ा की फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह जल्द कई फिल्मों में नजर आनेवाली हैl अब उनके चलने की स्टाइल को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा हैl मलाइका अरोड़ा जल्द अर्जुन कपूर से शादी करनेवाली हैl

    Hero Image
    Malaika Arora Funny Walking video: मलाइका अरोड़ा फिल्म एक्ट्रेस हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Malaika Arora Funny Walking video: मलाइका अरोड़ा फिल्म अभिनेत्री होने के अलावा फिटनेस फ्रीक भी हैl इसी के चलते उन्हें अक्सर जिम और पिलाटे क्लासेज के बाहर स्पॉट किया जाता हैl अब मलाइका अरोड़ा को कंचन ठाकुर नामक एक इंस्टाग्राम यूजर ने ट्रोल किया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंचन ठाकुर मलाइका अरोड़ा के अंदाज में चलने का प्रयास कर रही है

    दरअसल कंचन ठाकुर मलाइका अरोड़ा के अंदाज में चलने का प्रयास कर रही हैl उनका यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हैl वीडियो में वह कह रही है, 'चलिए मलाइका अरोड़ा जैसे चलने का प्रयास करते हैंl' इसके बाद वह मलाइका अरोड़ा की तरह कमर मटकाकर चलने का प्रयास करती नजर आ रही हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Kanchan Thakur (@kkanchikt)

    कंचन ठाकुर का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है

    कंचन ठाकुर का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हैl इसे तेरा हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैंl वहीं वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैंl एक यूजर ने लिखा है, 'बहुत अच्छाl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'यह क्या है, मेरी हंसी नहीं रुक रहीl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'मजेदारl' एक अन्य ने लिखा है, 'हूबहूl' एक ने लिखा है, 'कौन कहता है इंडिया में टैलेंट की कमी हैl' एक अन्य ने लिखा है, 'यह मजेदार है, वह वाकई ऐसे ही चलती हैl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर को डेट कर रही है

    मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैl दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया हैl दोनों जल्द शादी करने वाले हैंl हालांकि दोनों ने अभी तक तारीख की घोषणा नहीं की हैl मलाइका अरोड़ा का इसके पहले अरबाज खान से तलाक हो चुका हैl मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैl वह अक्सर अपनी फैशन और स्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहती हैl मलाइका अरोड़ा की काफी फैन फॉलोइंग भी हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by DIVA YOGA (@thedivayoga)