Move to Jagran APP

'फर्जी अवॉर्ड' को लेकर माहिरा शर्मा ने बताई पूरी कहानी, आरोपों को बताया गलत

Mahira Sharma Statement माहिरा शर्मा ने दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड को लेकर अपने स्टेटमेंट जारी किया है।

By Mohit PareekEdited By: Published: Tue, 25 Feb 2020 09:33 AM (IST)Updated: Tue, 25 Feb 2020 09:33 AM (IST)
'फर्जी अवॉर्ड' को लेकर माहिरा शर्मा ने बताई पूरी कहानी, आरोपों को बताया गलत
'फर्जी अवॉर्ड' को लेकर माहिरा शर्मा ने बताई पूरी कहानी, आरोपों को बताया गलत

नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल अवॉर्ड को लेकर विवादों में आ गई हैं। माहिरा शर्मा पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। हालांकि, अब माहिरा शर्मा ने सोशल मीडिया पर इस मामले में अपनी सफाई दी है और जनता के सामने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इन आरोपों को लेकर एक नोट जारी किया है और मामले की पूरी कहानी बताई है।

loksabha election banner

दरअसल, पिछले दिनों माहिरा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल अवॉर्ड के सर्टिफिकेट की फोटो शेयर की थी। इस पोस्ट में माहिरा शर्मा ने लिखा था कि उन्हें 'मोस्ट फैशनेबल कंटेस्टेंट ऑफ बिग बॉस 13' के लिए यह अवॉर्ड मिला है। हालांकि, उसके बाद दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल (DPIFF) की आधिकारिक टीम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए माहिरा शर्मा पर नकली सर्ट‍िफिकेट बनाने का आरोप लगाया गया है। साथ ही माफी मांगने के लिए कहा था, जिसके बाद माहिरा ने स्पष्टीकरण दिया है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Okay so the world has been talking about it since last night, here is my reply which is 100 percent true and honest..@premalmehtaofficial

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة 💫 (@officialmahirasharma) on

माहिरा ने अपने स्टेटमेंट में बताया है कि उन्हें यह अवॉर्ड स्टेज पर बुलाकर नहीं, बल्कि ऐसे ही कार्यक्रम में दे दिया था। उन्होंने लिखा है कि प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 को लेकर मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप गलत हैं। साथ ही उन्होंने इवेंट डे की पूरी कहानी भी अपने स्टेटमेंट में लिखी है।

उन्होंने लिखा, 'मेरे मैनेजर अभिनव तंवर को मिस्टर मेहता द्वारा सूचित किया गया कि हमें इस कार्यक्रम में मोस्ट फैशनेबल बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बिग बॉस 13 की टीम को मंच पर बुलाया गया और आभार व्यक्त किया गया। जब मेहता से मेरे मैनेजर ने मुझे अकेले को अवॉर्ड देने का सवाल किया तो उन्होंने मेरे मैनेजर को यह कहते हुए पुरस्कार सौंप दिया कि मुझे मंच पर बुलाया नहीं जा सकता, क्योंकि स्टेज पर काफी भीड़ है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

DPIFF OFFICIAL STATEMENT Our offical statement on @officialmahirasharma for forging the prestigious certificate of Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2020 ` #mahirasharma #biggboss #biggboss13 #dpiff #dpiff2020 #viralbhayani #manavmanglani @amar_ujala @abpnewstv @pinkvilla @rvcjinsta @spotboye_in @laughingcolours @dailyhuntapp @dainikbhaskar_

A post shared by DADASAHEB PHALKE AWARDS -DPIFF (@dpiff_official) on

बता दें कि माहिरा शो खत्म होने के बाद से चर्चा में हैं। पिछले दिनों माहिरा एक्ट्रेस आलिया भट्ट के ड्रेसिंग स्टाइल को कॉपी करने को लेकर ट्रोल हुई थीं। दरअसल, बिग बॉस के फिनाले में माहिरा ने डेजी ब्लू कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था और ही फिशटेल हेयरस्टाइल किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.