Move to Jagran APP

Nanad Ab Had Kaili: माही श्रीवास्तव हुईं ननद से बेहद परेशान, पति से कहा 'ननद अब हद कइली'

Bhojpuri Song Nanad Ab Had Kaili भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का हर गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। ऐसे में उनका न्यू सॉन्ग ननद अब हद कइली यूट्यूब पर बवाल मचा रहा है। अब तक इसे काफी बार देखा जा चुका है ।

By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaPublished: Wed, 08 Feb 2023 05:02 PM (IST)Updated: Wed, 08 Feb 2023 05:02 PM (IST)
Nanad Ab Had Kaili: माही श्रीवास्तव हुईं ननद से बेहद परेशान, पति से कहा 'ननद अब हद कइली'
Photo Credit : Bhojpuri Song Nanad Ab Had Kaili

नई दिल्ली,जेएनएन। Bhojpuri Song Nanad Ab Had Kaili: भोजपुरी सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। उनका हर गाना उनके चाहने वालों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होता है। माही श्रीवास्तव के गाने कभी रोमेंटिक, कभी इमोशनल तो मस्ती मजाक से भरपूर होते हैं। इसी बीच माही एक बार फिर से फैंस के लिए अपना नया गना लेकर आईं हैं। इस गाने का टाइटल 'ननद अब हद कइली' है। इसे भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह ने अपनी आवाज में गाया है और इसे माही पर फिल्माया गया है। रिलीज हाते ही इस सॉन्ग ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है ।

loksabha election banner

कुछ ऐसे हैं गाने के बोल

भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह के नए गाने 'ननद अब हद कइली' को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। गाने में माही अपने पति से कहती हैं कि 'लागत है भूत इनका चढ़ावा प्यार के ... कहीं पटाओले बाड़ी कौनो ये यार के... 24 घंटे इतो रहेले इंतजार के... घरवा से बाहर जानी ये सेंटमेन्ट मारके... ए राजा पार सार हद कइली... करवा दो बियाहवा जलद... ननद अब हद करली..।' गाने के बोल से साफ पता चल रहा है कि भाभी अपनी ननद की शिकायत अपने पति से कर रही हैं। इस गाने का शूटिंग काठमांडू में हुई है। वहीं, माही के साथ बैकग्राउंड डांसर भी उनका पूरा साथ देती नजर आ रही हैं।

'ननद अब हद कइली' के निर्माता रत्नाकर कुमार है

आपको बता दें कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत 'ननद अब हद कइली' के लेखक आशुतोष तिवारी हैं। इसका म्यूजिक श्याम सम ने दिया है। वहीं, इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गाने का निर्देशक भोजपुरिया ने किया है। गाने की कोरियोग्राफी सनी सोनकर ने की है। वहीं, इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम वुडपेकर्स वी, एडिट पंकज सॉ और डीआई कलरिस्ट रोहित सिंह ने की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.