नई दिल्ली,जेएनएन। Bhojpuri Song Nanad Ab Had Kaili: भोजपुरी सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। उनका हर गाना उनके चाहने वालों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होता है। माही श्रीवास्तव के गाने कभी रोमेंटिक, कभी इमोशनल तो मस्ती मजाक से भरपूर होते हैं। इसी बीच माही एक बार फिर से फैंस के लिए अपना नया गना लेकर आईं हैं। इस गाने का टाइटल 'ननद अब हद कइली' है। इसे भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह ने अपनी आवाज में गाया है और इसे माही पर फिल्माया गया है। रिलीज हाते ही इस सॉन्ग ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है ।

कुछ ऐसे हैं गाने के बोल
भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह के नए गाने 'ननद अब हद कइली' को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। गाने में माही अपने पति से कहती हैं कि 'लागत है भूत इनका चढ़ावा प्यार के ... कहीं पटाओले बाड़ी कौनो ये यार के... 24 घंटे इतो रहेले इंतजार के... घरवा से बाहर जानी ये सेंटमेन्ट मारके... ए राजा पार सार हद कइली... करवा दो बियाहवा जलद... ननद अब हद करली..।' गाने के बोल से साफ पता चल रहा है कि भाभी अपनी ननद की शिकायत अपने पति से कर रही हैं। इस गाने का शूटिंग काठमांडू में हुई है। वहीं, माही के साथ बैकग्राउंड डांसर भी उनका पूरा साथ देती नजर आ रही हैं।
'ननद अब हद कइली' के निर्माता रत्नाकर कुमार है
आपको बता दें कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत 'ननद अब हद कइली' के लेखक आशुतोष तिवारी हैं। इसका म्यूजिक श्याम सम ने दिया है। वहीं, इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गाने का निर्देशक भोजपुरिया ने किया है। गाने की कोरियोग्राफी सनी सोनकर ने की है। वहीं, इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम वुडपेकर्स वी, एडिट पंकज सॉ और डीआई कलरिस्ट रोहित सिंह ने की है।