Move to Jagran APP

इरफान के साथ जमती है मेरी जोड़ी-तब्बू

नई दिल्ली। ऑस्कर पुरस्कार विजेता आग ली की फिल्म 'द लाइफ ऑफ पाई' को लेकर चर्चा में हैं तब्बू। 'द नेमसेक' के बाद एक बार फिर दर्शक तब्बू और इरफान खान की जोड़ी को 'द लाइफ ऑफ पाई' में देखेंगे। तब्बू से बातचीत : इस फिल्म में आपकी भूमिका क्या है? मैं पाई नामक लड़के की म्

By Edited By: Published: Thu, 08 Nov 2012 05:53 PM (IST)Updated: Thu, 08 Nov 2012 05:57 PM (IST)

नई दिल्ली। ऑस्कर पुरस्कार विजेता आग ली की फिल्म 'द लाइफ ऑफ पाई' को लेकर चर्चा में हैं तब्बू। 'द नेमसेक' के बाद एक बार फिर दर्शक तब्बू और इरफान खान की जोड़ी को 'द लाइफ ऑफ पाई' में देखेंगे। तब्बू से बातचीत :

loksabha election banner

इस फिल्म में आपकी भूमिका क्या है?

मैं पाई नामक लड़के की मा बनी हूं। उसकी मौजूदगी बहुत दमदार है। वह ऐसी शख्सियत है, जो सिर्फ अपने दिल की सुनती है। वह बेटे पाई को अपने सपने सच करने के लिए प्रेरित करती है। बाद में एक जहाज हादसे में मेरे किरदार की मौत हो जाती है। इसके बावजूद पाई पर मा का प्रभाव झलकता रहता है।

फिल्म करने की वजह किरदार था या निर्देशक आग ली?

आग ली के साथ काम करने की ख्वाहिश तो बहुत पहले से थी। उनकी 'क्राउचिग टाइगर', 'हिडन ड्रेगन' और 'ब्रोकबैक माउंटेन' मुझे बहुत पसद है। सौभाग्य से 'द नेमसेक' में मेरी और इरफान की जोड़ी देखकर उन्होंने इस फिल्म के लिए हमें कास्ट किया।

'द नेमसेक' के बाद के इरफान में क्या परिवर्तन नजर आया?

ज्यादा परिपक्व हुए हैं। काम के प्रति वही समर्पण बरकरार है। उनके साथ काम करना मुझे अच्छा लगता है, क्योंकि वह हर बार अपने किरदार में कुछ न कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं। उनके पास थिएटर का लबा अनुभव है। वह सेट पर मजेदार और ज्ञानवर्धक बातें करते रहते हैं। वह अपने अलग रास्ते पर चल भी रहे हैं और कामयाब भी हो रहे हैं। अच्छी बात यह है कि दर्शकों को उनके साथ मेरी जोड़ी खूब पसद भी आती है। चाहे वह 'मकबूल' हो या फिर 'द नेमसेक'।

आप उम्दा रोल कर चुकी हैं। अब ग्रेट रोल करने की इच्छा नहीं होती?

मैं ग्रेट रोल की पारी खेल चुकी हूं। ढ़ेर सारी वीमेन सेंट्रिक फिल्में भी कर चुकी हूं। मैं सतुष्ट हूं। फिल्म इंडस्ट्री में दो दशक से ज्यादा वक्त गुजारने के बाद अब मेरी ख्वाहिश सिर्फ अच्छे लोगों के सग काम करने की है। मुझे इस बात का गर्व है कि हमारा (बहन फराह और मेरा) यहा कोई मददगार और गॉडफादर नहीं था। इंडस्ट्री में नए थे, लेकिन हमने सब कुछ अपने दम पर हासिल किया। रूढि़वादी परिवार से आती हूं, फिर भी मैंने अपने फैसलों को सही साबित किया।

इंटरनेशनल प्रोजेक्ट मिलते ही लोग उसका ढिंढोरा पीटने लगते हैं। आप ऐसा नहीं करती..?

मेरी फितरत ही ऐसी नहीं है। मुझे पता है कि जब फिल्म आएगी तो उसकी चर्चा होनी ही है। मुझे प्रचार में ज्यादा यकीन नहीं है। हा, प्रशसकों से जुड़ने रहने के लिए मैं आने वाले दिनों में सोशल मीडिया जॉएन करूंगी।

सप्तरंग टीम

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.