Move to Jagran APP

लोक सभा चुनाव 2019: वोट देने के बाद गुस्साई कंगना रनौत, कांग्रेस शासन को लेकर कहीं ये कड़वीं बातें

कंगना ने कहा कि सही मायने में भारत अब स्वतंत्र हो रहा हैl इसके पहले वह कभी मुगल तो कभी अंग्रेजो तो कभी इटालियन सरकार की गुलाम थींl

By Rahul soniEdited By: Published: Mon, 29 Apr 2019 04:00 PM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2019 09:17 AM (IST)
लोक सभा चुनाव 2019: वोट देने के बाद गुस्साई कंगना रनौत, कांग्रेस शासन को लेकर कहीं ये कड़वीं बातें

मुंबईl फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मुंबई में मतदान किया। इस मौके पर पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि यह दिन बहुत ही विशेष है और यह 5 वर्षों में एक बार आता है जिसके चलते इस दिन का सभी को उपयोग करना चाहिएl कंगना ने यह भी कहा कि सही मायने में भारत अब स्वतंत्र हो रहा हैl इसके पहले वह (कंगना) कभी मुगल तो कभी अंग्रेजो तो कभी इटालियन सरकार की गुलाम थींl

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

#KanganaRanaut exercises her right to vote! #VoteKarMumbai #MumbaiKarVoteKar #Phase4 #indianelections2019 #electionday #GoOutAndVote

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

जबकि अपनी बात कहने का अधिकार सभी को हैl उसे आज जाकर आजमाइये और जाकर आज उसका उपयोग करिएl कंगना रनौत ने आगे यह भी कहा कि आज के पहले तक हमारा देश गुलाम ही थाl हमारे देश के नेता लंदन में मस्ती करते रहते थे जबकि देश में गरीबी, प्रदूषण को लेकर कितनी दुर्दशा हैl जब तक कांग्रेस थी इससे और बुरी व्यवस्था नहीं हो सकती थीl अब हमारे स्वराज और स्वधर्म का समय आ चुका हैl हमें बड़ी संख्या में बाहर निकलकर भारत के लोगों के लिए वोट करना चाहिएl

गौरतलब है कि कंगना रनौत इन दिनों उनकी आगामी फिल्म ‘मेंटल है क्या’ शूटिंग में व्यस्त हैl इस फिल्म में उनके अलावा राजकुमार राव नजर आएंगेl यह फिल्म इसी जून में 21 जून को रिलीज होने वाली हैl गौरतलब है कि कंगना रनौत उनके बेबाक बयानों के लिए फेमस हैं और उन्होंने एक बार फिर चुनाव के बीच लोगों से अपने मन की बात साझा की हैl कंगना रनौत की बातों से स्पष्ट है कि उन्हें कांग्रेस का राज रास नहीं आया है और जिसके चलते वह कांगेस पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रही हैl

मुंबई में हुए मतदान में बॉलीवुड के कई कलाकारों ने भाग लिया, जिनमें प्रियंका चोपडा जोनस, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित, रेखा, अमिताभ बच्चन और उनका परिवार, काजोल, आमिर खान, सलमान खान, अजय देवगन जैसे नाम शामिल हैl

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: वोट डालने पहुंचे अब तक यह खुबसूरत चेहरे, देखिये तस्वीरें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.